अजमेर.राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से रविवार को वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा 2022 के तहत ग्रुप सी और डी कि सामान्य ज्ञान परीक्षा रविवार को संपन्न हो गई है. ग्रुप सी के सामान्य ज्ञान के पेपर में 45.32 एवं ग्रुप डी के सामान्य ज्ञान के पेपर में 53.18 फ़ीसदी अभ्यर्थी उपस्थित रहे. आयोग के सचिव एचएल अटल ने बताया कि परीक्षा का आयोजन 28 जिलों में किया गया था.
रविवार को आयोजित ग्रुप सी की सामान्य ज्ञान परीक्षा सुबह 10:30 से 12:30 बजे तक हुई. परीक्षा में पंजीकृत 1 लाख 46 हजार 88 अभ्यर्थियों में से 66 हजार 203 अभ्यार्थी सम्मिलित हुए. यानी 45.32 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने ही परीक्षा दी. जबकि 79 हजार 885 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे. जिले के डीएवी कॉलेज में एक नकलची भी मोबाइल के साथ पकड़ा गया.
इसे भी पढ़ें- RPSC Updates: वरिष्ठ अध्यापक प्रतियोगी परीक्षा 2022 सामान्य ज्ञान का प्रवेश पत्र जारी
उन्होंने बताया कि ग्रुप डी के सामान्य ज्ञान विषय की परीक्षा 2:30 से 4:30 बजे तक आयोजित हुई. ग्रुप डी की परीक्षा में 2 लाख 46 हजार 517 अभ्यर्थी पंजीकृत है. इनमें से 1 लाख 31 हजार 102 अभ्यर्थी ही उपस्थित रहे, जबकि 1 लाख 15 हजार 415 अभ्यर्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे. ग्रुप डी की परीक्षा में 53.18 फीसदी अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी है. उन्होंने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई है.
मोबाइल के साथ नकलची पकड़ा गया
अजमेर के डीएवी कॉलेज में परीक्षा कक्ष में एक अभ्यर्थी मोबाइल के जरिए नकल करते पकड़ा गया. रामगंज थाने के एएसआई मनीराम ने बताया कि परीक्षा कक्ष में 2 शिक्षक थे. उन्होंने आरोपी अभ्यर्थी को मोबाइल से नकल करते हुए पकड़ा और इसकी जानकारी कॉलेज के वाइस प्रिंसिपल एमके सिंह को दी. वाइस प्रिंसिपल एमके सिंह ने रामगंज थाना पुलिस को मौके पर बुलाया और आरोपी अभ्यर्थी को पुलिस के हवाले कर दिया.
एमके सिंह ने आरोपी अभ्यर्थी के खिलाफ रामगंज थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है. रामगंज थाना के एएसआई मनीराम ने बताया कि आरोपी अभ्यर्थी का नाम राधा किशन जाट है. वह नसीराबाद के अमरपुरा गांव का रहने वाला है. उन्होंने बताया कि सार्वजनिक परीक्षा प्रतिक्षेद अधिनियम 2022 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले में एडिशनल एसपी धर्मवीर जानू जांच कर रहे हैं.
पेपर लीक के बाद दोबारा हुई परीक्षा: वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा विभाग) भर्ती परीक्षा 2022 के ग्रुप सी के सामान्य ज्ञान विषय का पेपर 24 दिसंबर को अभ्यर्थियों से भरी एक बस से पुलिस ने परीक्षा से पहले उदयपुर से बरामद किया था. इस प्रकरण में 30 के लगभग अभ्यर्थियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. पुलिस की रिपोर्ट के आधार पर आरपीएससी ने 24 दिसंबर को होने वाली सी ग्रुप की सामान्य ज्ञान विषय की परीक्षा को स्थगित किया था. रविवार को आयोग की ओर ग्रुप सी के सामान्य ज्ञान विषय के पेपर की परीक्षा का आयोजन हुआ.
लगातार हो रही बारिश से अभ्यर्थी परेशान
अजमेर समेत कई जिलों में लगातार हो रही रिमझिम बारिश से जहां जन-जीवन अस्त-व्यस्त रहा, वहीं अभ्यर्थियों को भी परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. परीक्षा में अभ्यर्थियों की उपस्थिति कम रहने की वजह बारिश भी है.
कोटा में देरी से पहुंचने पर प्रवेश से रोका : आरपीएससी के सेकंड ग्रेड जनरल नॉलेज का आज प्रश्न पत्र दोबारा से आयोजित किया गया. ऐसे में काफी सख्ती कोटा के सेंटरों पर बरती गई. कोटा के रामपुरा के बड़ी महारानी स्कूल और आर्य समाज रोड स्थित छोटी महारानी स्कूल में भी अभ्यर्थियों की परीक्षा दी है. ऐसे में दोनों जगह पर करीब एक दर्जन विद्यार्थी देरी से पहुंचे, जिन्हें ठीक 9:30 बजे प्रवेश से रोक दिया गया. ऐसे कई विद्यार्थी थे, जिनका कहना है कि वह 2 से 3 मिनट लेट हुए थे, लेकिन उन्हें प्रवेश नहीं दिया गया. जिसके बाद हंगामा हो गया. पुलिसकर्मियों ने हंगामा कर रहे अभ्यर्थियों को दूर हटा दिया. रामगंजमंडी की अभीना और रूपा भी पेपर से चूक गई हैं. उन्होंने भी कहा कि सेंटर पर उन्हें प्रवेश दे देना चाहिए था. यह भविष्य का सवाल है.
अलवर में परीक्षा केंद्र पर हंगामा
अलवर में वरिष्ठ अध्यापक की प्रतियोगी परीक्षा के दौरान शहर के हैप्पी पब्लिक स्कूल के बाहर युवाओं ने जमकर हंगामा किया. दअरसल युवाओं का आरोप था कि निर्धारित समय से पहले स्कूल का गेट बंद कर दिया गया. हंगामा कर रहे युवाओं को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया गया. यह भी आरोप है कि स्कूल के शिक्षक मिलीभगत कर अपने जानने वाले व रिश्तेदारों को प्रवेश दे रहे हैं. हंगामे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने युवाओं को समझाया और स्कूल संचालकों से बात कर परीक्षा केंद्र के बाहर मौजूद युवाओं को प्रवेश दिलवाया.