अजमेर.राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से मंगलवार को प्राध्यापक (स्कूल शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा 2022 के संस्कृत विषय का परिणाम जारी किया गया है. इस संबंध में विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है. इसी तरह कनिष्ठ भूजल वैज्ञानिक (भू-जल विभाग) संवीक्षा परीक्षा 2022 का परिणाम भी आयोग ने जारी कर दिया है.
राजस्थान लोक सेवा आयोग के सचिव रामविलास मेहता ने बताया कि संस्कृत विषय की विचारित सूची 12 अप्रैल, 2023 को जारी की गई थी. विचारित सूची में अस्थाई रूप से सम्मिलित अभ्यर्थियों की पात्रता जांच काउंसलिंग के माध्यम से करवाई गई है. पात्रता जांच के बाद संबंधित सेवा नियम के अनुसार 194 अभ्यर्थियों को मुख्य सूची में सफल घोषित किया गया है.
पढ़ें:RPSC : प्राध्यापक प्रतियोगी परीक्षा 2022 के गणित विषय का परिणाम जारी
कनिष्ठ भू-जल वैज्ञानिक संवीक्षा परीक्षा 2022 का परिणाम जारी: राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से मंगलवार को कनिष्ठ भू-जल वैज्ञानिक (भू-जल विभाग) संवीक्षा परीक्षा 2022 का परिणाम जारी किया गया है. इस संबंध में विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है. आयोग के सचिव रामविलास मेहता ने बताया कि इन पदों के लिए 11 और 12 सितंबर को साक्षात्कार का आयोजन किया गया था. साक्षात्कार के बाद संबंधित सेवा नियम के अनुसार 8 अभ्यर्थियों को मुख्य सूची में सफल घोषित किया गया है.
पढ़ें:आरपीएससी : प्राध्यापक प्रतियोगी परीक्षा 2022 की काउंसलिंग में अनुपस्थित रहे अभ्यर्थियों को अंतिम अवसर