राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अजमेर: पहाड़गंज क्षेत्र की महिलाओं ने किया विरोध प्रदर्शन - जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित

अजमेर के पहाड़गंज गंज क्षेत्र की महिलाओं ने मंगलवार को बैंक द्वारा लगातार परेशान किए जाने को लेकर जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया और जिला कलेक्टर से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा. महिलाओं ने जिला कलेक्टर से मांग की है कि बैंक लोन को माफ करवाकर उन्हें राहत प्रदान की जाए या लोन की किस्तों को आगे बढ़वाया जाए.

महिलाओं का विरोध प्रदर्शन, Ajmer News
अजमेर के पहाड़गंज गंज क्षेत्र की महिलाओं ने जिला मुख्यालय पर किया विरोध प्रदर्शन

By

Published : Aug 12, 2020, 5:25 PM IST

अजमेर.जिले केपहाड़गंज गंज क्षेत्र की महिलाओं ने मंगलवार को बैंक द्वारा लगातार परेशान किए जाने को लेकर जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया और जिला कलेक्टर से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा. पहाड़गंज गंज क्षेत्र की महिलाओं का कहना है कि उन्होंने लॉकडाउन के पहले बैंक से लोन लिया था. लेकिन, कोरोना संक्रमण के चलते कमाई नहीं हो सकने के चलते फिलहाल लोन नहीं चुका पा रही हैं. ऐसे में बैंक द्वारा उन्हें लगातार परेशान किया जा रहा है.

अजमेर के पहाड़गंज गंज क्षेत्र की महिलाओं ने जिला मुख्यालय पर किया विरोध प्रदर्शन

पढ़ें:श्रीगंगानगर : भीमराव अंबेडकर कॉलेज में होगा स्वतंत्रता दिवस का मुख्य कार्यक्रम, तैयारियां शुरू

महिलाओं के मुताबिक अजमेर में पहाड़गंज हॉटस्पॉट इलाका रहा है. इसके चलते लोगों में अभी भी काफी डर है. पहाड़गंज क्षेत्र के लोगों को कोई भी व्यक्ति काम नहीं दे रहा है. ना ही महिलाओं को काम मिल रहा है और ना ही पुरुषों को कोई नया काम नहीं दिया जा रहा है. ऐसे में लोग लोन नहीं चुका पा रहे हैं. साथ ही कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. आत्महत्या ही उनके सामने विकल्प रह गया है.

पढ़ें:चित्तौड़गढ़ में 'टोको-कोरोना को फैलने से रोको' अभियान के पोस्टर का हुआ विमोचन

महिलाओं ने कहा कि बैंक द्वारा लगातार परेशान किए जाने पर जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा है. जिला कलेक्टर से मांग की गई है कि बैंक लोन को माफ करवाकर उन्हें राहत प्रदान की जाए या लोन की किस्तों को आगे बढ़वाया जाए. साथ ही महिलाओं का ये भी कहना है कि जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचने पर पुलिसकर्मियों ने उनके साथ बदसलूकी की. उन्हें धक्के मारकर वहां से निकाल दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details