राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुर: निजी स्कूल संचालकों की बैठक, लोहावट ब्लॉक कार्यकारिणी का गठन

लोहावट स्कूल शिक्षा परिवार की ओर से निजी स्कूल संचालकों की बैठक अयोजित हुई. बैठक में कोरोना महामारी के चलते निजी स्कूलों पर आए आर्थिक संकट के बारे में विस्तार से चर्चा हुई. इस दौरान लोहावट ब्लॉक कार्यकारिणी का भी गठन किया गया.

By

Published : Aug 29, 2020, 6:14 PM IST

rajasthan news, jodhpur news, जोधपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज
लोहावट में हुई निजी स्कूल संचालकों की बैठक

लोहावट(जोधपुर). जिले के स्कूल शिक्षा परिवार राजस्थान जोधपुर ग्रामीण इकाई की ओर से लोहावट ब्लॉक के निजी शिक्षण संस्थान संचालकों की बैठक स्मार्ट साइन एकेडमी लोहावट में आयोजित हुई. यह बैठक एसएसपी प्रदेश अध्यक्ष अनिल शर्मा के निर्देशन में आयोजित हुई, जिसमें नई कार्यकारिणी का भी गठन किया गया.

पढ़ें:जोधपुर: प्री- डीएलएड परीक्षा तैयारियों को लेकर लोहावट में बैठक आयोजित

सोहनलाल विश्नोई को SSP जोधपुर जिला सह प्रभारी, जयकिशन विश्नोई को लोहावट ब्लॉक का अध्यक्ष और आईलाल माली को सचिव बनाया गया. बैठक में विभिन्न पदाधिकारियों ने संगठन की कार्यप्रणाली और संगठन की ओर से अभी तक किए गए कार्यों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी. साथ ही वर्तमान में कोरोना महामारी के चलते आर्थिक रुप से प्रभावित हुई निजी स्कूलों के लिए राज्य सरकार से विशेष आर्थिक पैकेज की मांग की गई.

जोधपुर में आफत की बारिश, नगर निगम का सामुदायिक भवन धराशाई...

शहर में पिछले हफ्ते हुई बारिश के बाद लगभग एक हफ्ते तक उमस भरी गर्मी का दौर जारी रहा. उमस भरी गर्मी ने आम जनता को काफी परेशान किया. लेकिन शनिवार को दोपहर अचानक तेज उमस के बाद शहर का मिजाज बदला और शहर के सभी इलाकों में जोरदार बारिश देखने को मिली. बता दें कि जोधपुर शहर के भीतरी इलाकों सहित आसपास के सभी इलाकों में जमकर बारिश हुई. लगभग 45 मिनट तक हुई बारिश से शहर के भीतरी इलाकों में पानी भर गया. शहरवासी इस बारिश से राहत तो जरूर महसूस किए, लेकिन थोड़ी बहुत असहजता भी सामने आई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details