केकड़ी (अजमेर). आबकारी विभाग अजमेर और केकड़ी की टीम ने शनिवार को संयुक्त कार्रवाई करते हुए हथकढ़ शराब बनाने का 2600 लीटर वाश नष्ट किया है. इस दौरान मौके पर हथकढ़ शराब बनाने के काम आने वाली 4 भट्ठियां भी नष्ट की है.
आबकारी प्रहराधिकारी शिवराज मीणा ने बताया कि धुवांलिया गांव और केकड़ी सांसी बस्ती में हथकढ़ शराब बनाने की जानकारी मिली थी. इस पर आबकारी विभाग अजमेर और केकड़ी की टीम ने संयुक्त कार्रवाई को अंजाम दिय. कार्रवाई की भनक लगने के चलते दोनों जगह से आरोपी मौके से आबकारी टीम के पहुंचने से पहले ही फरार हो गए.
आबकारी की टीम ने मौके पर चार हथकढ़ शराब बनाने की भट्टी को भी नष्ट किया है. जो कच्ची शराब बनाने के काम में ली जाती है. मौके पर कई मटकों और बड़े-बड़े ढोलों में हथकढ़ शराब बनाने का वाश भरा हुआ था. करीब 2600 लीटर वाश को आबकारी विभाग की टीम ने मौक पर ही नष्ट कर दिया. आबकारी विभाग ने हथकढ़ शराब बनाने के वाश से भरे ड्रम भी जब्त कर लिए है.
पढ़ें-फर्जी पत्रकार मामलाः पूर्व मंत्री ललित भाटी के खिलाफ टिप्पणी करने के मामले में आरोपी गिरफ्तार
सहायक आबकारी अधिकारी महावीर सिंह राठौड़ ने बताया कि हथकढ़ शराब बनाने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जाएगी. आबकारी विभाग ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है. कार्रवाई के दौरान सहायक आबकारी अधिकारी महावीर सिंह राठौड़, प्रहराधिकारी शिवराज मीणा सहित आबकारी विभाग के जवान शामिल थे.