पुष्कर(अजमेर). इस बात की जानकारी राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के सदस्य संतोष वर्मन ने दी. वर्मन ने जानकारी देते हुए बताया की अन्य राज्यों की अपेक्षा राजस्थान में वैट की दर ज्यादा है. प्रदेश के आस-पास के राज्य मध्यप्रदेश, हरियाणा, पंजाब और यूपी में पेट्रोल डीजल की कीमत काफी कम है. सीमावर्ती क्षेत्रों में पेट्रोल-डीजल की रेट में अंतर होने से लोग सीमा पार जाकर पेट्रोल डीजल भरवाते हैं, इससे प्रदेश के पेट्रोल पंप डीलर्स में आक्रोश है.
राजस्थान में पेट्रोल-डीजल पर वैट वृद्धि के विरोध में 23 अक्टूबर को 23 जिलों में बंद का ऐलान - पेट्रोल-डीजल की रेट में अंतर
प्रदेश में पेट्रोल-डीजल पर चार प्रतिशत वैट वृद्धि के विरोध RPDA उतर आया है. साथ ही आगामी 23 अक्टूबर को प्रदेश भर के 23 जिलों के सभी पेट्रोल पंप बंद कर आरपीडीए ने एक दिन की सांकेतिक हड़ताल करने का ऐलान किया है.
ये भी पढ़ें: राजस्थान उप चुनाव: आज थम जाएगा प्रचार-प्रसार का शोर, कई नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर
संतोष वर्मन ने कहा कि बढ़ी दरों को लेकर पूरे प्रदेश में 23 अक्टूबर को एक दिन की सांकेतिक हड़ताल करेंगे. यह हड़ताल 23 अक्टूबर को सुबह 6 बजे से रात 12 बजे तक चलेगी और सभी पेट्रोल पंप बंद रहेंगे. इसके चलते अजमेर जिले के करीब 1000 पेट्रोल पंप प्रभावित होंगे. गौरतलब है की अजमेर जिले में एक दिन में 20 लाख लीटर डीजल और पेट्रोल की खपत होती है. ऐसे में इस हड़ताल का असर जिले में व्यापाक रुप से पड़ सकता है.