केकड़ी (अजमेर).जिले के केकड़ी उपखंड में एनएसयूई के कार्यकर्ताओं ने एसडीएम सुरेंद्र सिंह राजपुरोहित को उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी के नाम ज्ञापन दिया. ज्ञापन में एनएसयुआई कार्यकर्ताओं ने स्नातक और स्नातकोत्तर के विद्यार्थियों को प्रमोट करने की मांग की है. वहीं मांगों को पूरा नहीं करने पर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने आंदोलन की चेतावनी दी है.
ज्ञापन में बताया कि पूरा विश्व कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से लड़ रहा है. भारत में भी लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं. लेकिन राज्य सरकार स्नातक और स्नातकोत्तर के विद्यार्थियों के परीक्षा का आयोजन करने को लेकर आमदा है. जिससे विद्यार्थियों में कोरोना बीमारी होने की संभावना बढ़ सकती है. कोरोना काल में परीक्षा का आयोजन करना किसी बड़े खतरे से कम नहीं है. साथ ही बताया कि, कोरोना काल में किराऐ पर रह रहे विद्यार्थियों की आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं है. ऐसे में परीक्षा नहीं करवा कर सभी छात्रों को जनरल प्रमोशन दिया जाए.