अजमेर. रक्षाबंधन के मौके पर राजस्थान सरकार ने महिलाओं को राजस्थान रोडवेज की बसों के जरिए नि:शुल्क यात्रा की सुविधा प्रदान की है. ऐसे में बड़ी संख्या में महिलाएं अपने परिवार के साथ यात्रा भी कर रही हैं. लेकिन, इस दौरान देश भर में कोरोना संक्रमण के बढ़ते आंकड़ों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग नहीं बनाए रखने और मास्क नहीं लगाने से स्थिति चिंताजनक हो गई है. ऐसे में ये भी लग रहा कि महिलाओं को दी गई है नि:शुल्क यात्रा की सुविधा कहीं भारी ना पड़ जाए.
पढ़ें:Special: शहीदों की कलाइयों पर सजती हैं राखियां...बहनें 'अमर' भाइयों के लिए मांगती हैं दुआ
दरअसल, जब अजमेर में ईटीवी भारत की टीम ने रक्षाबंधन के मौके पर केंद्रीय रोडवेज बस स्टैंड का जायजा लिया तो दिखा कि बसों में यात्री काफी नजदीक बैठे हैं. सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं की जा रही. कई यात्री बिना मास्क के बैठे हुए भी नजर आए. इस दौरान ऐसा लगा कि किसी भी व्यक्ति को कोरोना महामारी का डर ही नहीं है. वहीं, टिकट विंडो पर भी किसी तरह की सोशल डिस्टेंसिंग नजर नहीं आई.