राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

health tips: अनियमित जीवन शैली से बढ़ रही स्मरण शक्ति कम होने की समस्या, कम उम्र के लोग भी होने लगे इसका शिकार

स्मरण शक्ति कमजोर होने की समस्या अब बुजुर्गों के अलावा कम उम्र के लोगों में भी सामने आनी लगी है. आइए जानते हैं इसकी वजह, लक्षण और उपचार...

memory loss issue in young people, know ayurvedic treatment of the issue
अनियमित जीवन शैली से बढ़ रही स्मरण शक्ति कम होने की समस्या, कम उम्र के लोग भी होने लगे इसका शिकार

By

Published : Aug 5, 2023, 7:19 PM IST

Updated : Aug 5, 2023, 10:08 PM IST

कम उम्र के लोगों में भी स्मरण शक्ति कम होने की समस्या, जानिए कारण, लक्षण और उपचार...

अजमेर. स्मरण शक्ति कम होने का रोग कभी बुजुर्गों में देखा जाता था, लेकिन आज की भागदौड़ और तनावभरी जिंदगी में यह रोग अब कम उम्र के लोगों में भी नजर आने लगा है. इसका नुकसान भी कई तरह से लोगों को भुगतना पड़ता है. जानते हैं आयुर्वेद पद्धति में स्मरण शक्ति कम के कम होने के कारण, लक्षण और उपचार के बारे में हेल्थ टिप्स...

अजमेर जेएलएन अस्पताल में आयुर्वेद चिकित्सा विभाग में वरिष्ठ चिकित्सक डॉ बीएल मिश्रा बताते हैं कि स्मरण शक्ति कम होने की ज्यादातर शिकायतें पहले बुजुर्ग व्यक्तियों में मिला करती थीं. लेकिन अब कम उम्र के व्यक्तियों में भी यह बीमारी आम हो गई है. डॉ मिश्रा बताते हैं कि उनके पास आने वाले मरीजों में से 25 फीसदी मरीज कम स्मरण शक्ति वाले होते है. यानी स्मरण शक्ति का रोग आम बात हो गई है.

पढ़ें:World alzheimer Day: स्मृतिदोष क्या है! जानिए 21 सितंबर को क्यों मनाया जाता है अल्जाइमर डे?

स्मरण शक्ति कम होने के कारणःडॉ बीएल मिश्रा बताते हैं कि अनियमित जीवनशैली के कारण नींद पूरी नहीं होना, मानसिक तनाव, आर्थिक कमजोरी, मोबाइल कंप्यूटर का अधिक इस्तेमाल, शिक्षा, नौकरी, सफलता और रुपया कमाने की होड़, कम उम्र में सामाजिक और परिवारिक दायित्व का बोझ, समय पर भोजन नहीं करना, योग, व्यायाम नहीं करना. यह वे कारण हैं जिससे स्मरण शक्ति कम होने लगती है.

पढ़ें:21 सितंबर को मनाया जाता है World alzheimer Day, क्या है स्मृतिदोष ऐसे करें बचाव

स्मरण शक्ति कम होने के लक्षणः डॉ मिश्रा बताते हैं कि चिड़चिड़ापन, सिर दर्द होना, बात या काम को भूल जाना, चलती बात में अन्य बात करना, खुली आंखों से सपने देखना, बार-बार करवट बदलना, जरा सी आवाज में नींद से उठ जाना. इस तरह के लक्षण स्मरण शक्ति कम होने के हैं. उन्होंने बताया कि मोबाइल, कंप्यूटर, वीडियो गेम और पढ़ाई के तनाव के कारण पर 12 वर्ष से अधिक आयु के बच्चों में भी स्मरण शक्ति कमजोर होने की समस्या देखी जाती है. ऐसे में माता-पिता को चाहिए कि वह बच्चों पर ध्यान दे. उन्हें फिजिकल एक्टिविटी से जोड़ें. मोबाइल, वीडियो गेम और कंप्यूटर पर इस्तेमाल कम करने के लिए दें. साथ ही उनके आहार का भी विशेष ध्यान रखें.

पढ़ें:जोधपुर के विवेक को कंठस्थ हैं प्रदेश के सभी 50 जिलों के नाम, दस संभाग और 33 योजनाएं भी जुबान पर

आयुर्वेद उपचार और दवाओं से मिलती है राहतःडॉ बीएल मिश्रा बताते हैं कि शंखपुष्पी, ब्रह्मी, आंवला, अश्वगंधा, जटामांसी, तगर, भूमिआंवला स्मरण शक्ति को बढ़ाने के लिए अचूक औषधियां हैं. आयुर्वेद चिकित्सक की सलाह से इन औषधियों के उपयोग से स्मरण शक्ति बढ़ाने में सहायता मिलती है. इसके अलावा दिनचर्या में सुधार लाने की भी आवश्यकता है, समय पर सोना, समय पर उठना, व्यायाम ध्यान और योग करना, पौष्टिक भोजन समय पर करना आदि.

Last Updated : Aug 5, 2023, 10:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details