राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

लेक्चरर प्रतियोगी परीक्षा 2022 : अंग्रेजी, बायोलॉजी और हिंदी की मॉडल उत्तर कुंजी जारी...

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने प्राध्यापक (Lecturer Competitive Exam 2022) (माध्यमिक शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2022 के अंग्रेजी, बायोलॉजी (ग्रुप-ए) और हिन्दी (ग्रुप-बी) विषयों की मॉडल आंसर की वेबसाइट पर जारी कर दी गई है. आयोग ने 14 अक्टूबर से 21 अक्टूबर 2022 तक इस परीक्षा का आयोजन किया गया था.

Lecturer Competitive Exam 2022
Lecturer Competitive Exam 2022

By

Published : Dec 12, 2022, 7:55 PM IST

अजमेर.राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से प्राध्यापक (माध्यमिक शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा 2022 के अंग्रेजी, बायोलॉजी ( ग्रुप ए ) और हिंदी ( ग्रुप बी ) विषयों की मॉडल उत्तर कुंजियां वेबसाइट पर जारी कर दी गई है. आयोग की ओर से 14 से 21 अक्टूबर, 2022 तक परीक्षा का आयोजन (Rajasthan Public Service Commission) किया गया था. उपसचिव सुनील रांका ने बताया कि यदि किसी अभ्यर्थी को इन मॉडल उत्तर कुंजियों पर कोई आपत्ति है तो निर्धारित शुल्क के साथ 14 से 16 दिसंबर, 2022 को रात 12 बजे तक अपनी आपत्ति ऑनलाइन दर्ज करवा सकते हैं.

उपसचिव रांका ने बताया कि आपत्तियां आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध मॉडल प्रश्न पत्र के क्रम अनुसार ही प्रविष्ट करनी होगी. इस परीक्षा के मॉडल प्रश्न पत्र आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है. आपत्ति प्रमाणिक पुस्तकों के प्रमाण सहित ऑनलाइन ही प्रविष्ट करें. वांछित प्रमाण अलग नहीं होने की स्थिति में आपत्तियों पर विचार नहीं किया जाएगा.

इसे भी पढे़ं - सहायक आचार्य प्रतियोगी परीक्षा 2020, EAFM विषय के साक्षात्कार के परिणाम जारी...

आपत्ति दर्ज कराने के लिए शुल्क और प्रतिज्ञा:आयोग की ओर से प्रत्येक प्रश्न के लिए आपत्ति शुल्क 100 रुपए (सेवा शुल्क अतिरिक्त) निर्धारित किया गया है. अभ्यार्थी एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन कर recruitment-portal का चयन कर परीक्षा के लिए उपलब्ध लिंक (क्वेश्चन ऑब्जेक्शन) पर लिखकर प्रश्नों पर आपत्तियां दर्ज करा सकते हैं. प्रति प्रश्न पत्र 100 रुपए की शुल्क (सेवा शुल्क अतिरिक्त) निर्धारित की गई है. शुल्क ई मित्र किओस्क और पोर्टल पर उपलब्ध पेमेंट गेटवे के जरिए किया जा सकेगा. वहीं, शुल्क के अभाव में आपत्तियां स्वीकार नहीं होगी. साथ ही बताया गया कि शुल्क वापस लौटने को लेकर कोई प्रावधान नहीं है.

यहां करें संपर्क: आयोग की ओर से कहा गया कि आपत्तियां केवल ऑनलाइन ही स्वीकार की जाएगी. ऑनलाइन आपत्तियों का लिंक 14 से 16 दिसंबर, 2022 रात 12 बजे तक ही उपलब्ध होगा. निर्धारित समयावधि के बाद लिंक निष्क्रिय हो जाएगा. अन्य किसी माध्यम से भेजी गई आपत्तियां स्वीकार नहीं होगी. इसके अलावा आपत्तियां केवल एक बार ही ली जाएगी. इस संबंध में किसी प्रकार की तकनीकी कठिनाइयां होने पर अभ्यार्थी recruitmenthelp@rajasthan.gov.in पर ईमेल से और फोन नंबर 9352323625 और 7340557555 पर संपर्क कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details