अजमेर.किशनगढ़ से अजमेर आ रही रोडवेज बस में महिला यात्री की ज्वैलरी चोरी होने का मामला सामने आया है. ज्वैलरी चोरी होने की भनक के बाद महिला ने बस में हल्ला मचाना शुरू कर दिया.
इस मामले में बता दें कि शनिवार (11 मई 2019) को किशनगढ़ की रहने वाली ज्योति कंवर राजावत रोडवेज बस में सवार होकर किशनगढ़ से अजमेर आ रही थी. जब बस अजमेर बस स्टैंड पर पहुंची तो शिवानी ने उतरने से पहले अपना पर्स खोजा, लेकिन बस में कही भी उसका पर्स नहीं मिला.
इसके बाद ज्योति ने चोरी होने का शोर मचाकर अजमेर बस स्टैंड पर लोगों की भीड़ जमा कर दी. महिला का शोर सुनकर बस स्टैंड पुलिस चौकी पर तैनात नारायण सिंह मौके पर पहुंचे. पीड़िता ज्योति की शिकायत सुनकर उसे थाने ले आए. ज्योति की लिखित शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
अजमेर आ रही एक रोडवेज बस में महिला यात्री की ज्वेलरी चोरी ज्योति का आरोप है कि उसके पास करीब तीन तोला सोने के जेवरात रखे थे, जिन्हें वो अपने रिश्तेदार की शादी में लेकर जा रही थी. वहीं, ज्योति कंवर के भाई ने जानकारी देते हुए बताया कि उसकी बहन अजमेर में शादी समारोह में सम्मिलित होने के लिए आई थी और अपने बैग में कपड़ों के बीच में ज्वैलरी रखी थी. इस दौरान जब वो अजमेर बस स्टैंड पहुंची तो उसकी ज्वैलरी गायब थी.