अजमेर.किशनगढ़ के मदनगंज थाना क्षेत्र में एक विवाहिता के साथ रेप का मामला सामने आया है. विवाहिता आरोपी से फेसबुक से संपर्क में आई. बाद में वाट्सएप पर चैटिंग के माध्यम से आरोपी ने विवाहिता को अपने जाल में फांस लिया. अनजान पर भरोसा कर आरोपी के कहने पर विवाहिता उससे मिलने सोमवार शाम को सीकर से अजमेर पहुंच गई. जहां से आरोपी विवाहिता को किशनगढ़ ले आया. पीड़िता की माने तो आरोपी कृष्णा उर्फ मस्तान को वह जयपुर में अपनी बड़ी बहन से मिलवाना चाहती थी और आरोपी इसके लिए तैयार हो गया था. प्रेम जाल में फसने के बाद आरोपी कृष्णा उर्फ मस्तान उसे शादी का झांसा भी दे रहा था. पीड़िता ने बताया कि किशनगढ़ आने पर आरोपी ने उससे कहा कि बड़ी बहन से कल मिलेंगे.
अजमेर : फेसबुक पर हुई दोस्ती...होटल में ले जाकर किया दुष्कर्म - ajmer
अजमेर में सोशल मीडिया के माध्यम से सीकर की एक विवाहिता को प्रेमजाल में फंसा कर आरोपी ने विवाहिता को अजमेर बुलाकर किशनगढ़ की एक होटल में उसके साथ दुष्कर्म किया. पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया है.
आज रात हम यही होटल में रहेंगे. पीड़िता ने थाने में दी शिकायत में बताया कि इस दौरान आरोपी कृष्णा का दोस्त बाइक पर बैठकर उन्हें होटल राजमहल ले गया. अनजान युवक के प्रेमजाल में फंसी विवाहिता उसके साथ होटल के कमरे में रुक गई. इस दौरान आरोपी ने विवाहिता के साथ रात को कई बार रेप कर दिया. पीड़िता ने बताया कि सुबह जब उसने बहन से मिलने के लिए जयपुर चलने के लिए कहा तो आरोपी ने दोपहर तीन बजे तक मिलने के लिए कहा. लेकिन जब विवाहिता ने जिद्द की तो आरोपी उसे विश्वास में लेकर अजमेर बस स्टैंड आ गया. यहां पीड़िता को झांसा देकर आरोपी फरार हो गया. पीड़िता उसका बस स्टैंड पर काफी देर इंतज़ार करती रही.
उस दौरान पीड़िता आरोपी के मोबाइल पर फोन करती रही लेकिन आरोपी ने अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया. इसके बाद मध्य रात्रि को पीड़िता किशनगढ़ के मदन गंज थाने पहुंची और आरोपी के खिलाफ रेप का मुकदमा दर्ज करवाया है. मदनगंज थाने के एसआई भंवर लाल ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पीड़िता की शिकायत दर्ज कर ली गई है. विवाहिता घर से जयपुर में अपनी- अपनी बड़ी बहन से मिलने का कहकर निकली थी. होटल से आरोपी की आईडी और पीड़िता से मिले मोबाइल नम्बर के आधार पर आरोपी की सरगर्मी से तलाश की जा रही है. मदनगंज पुलिस मामले की जांच कर आरोपी की तलाश कर रही है. वहीं पीड़िता को अलसुबह अजमेर के नारीशाला में पुलिस ने रखवाया है.