राजस्थान

rajasthan

पुष्कर मेला 2022:  पहली बार हुए पतंग उत्सव में देसी-विदेशी पर्यटकों ने जमकर की पतंगबाजी

By

Published : Nov 3, 2022, 4:56 PM IST

पुष्कर मेला आयोजन के दौरान इस बार पतंगबाजी का भी कार्यक्रम रखा (Kite festival in Pushkar Fair 2022) गया. इसमें कई देसी और विदेशी पर्यटकों ने हिस्सा लिया. इस बार पतंगबाजी प्रतियोगिता आयोजित नहीं कर, सभी को पतंग उड़ाने का मौका दिया गया.

First time kite festival held in Pushkar fair 2022
पुष्कर मेला 2022:  पहली बार हुए पतंग उत्सव में देसी-विदेशी पर्यटकों ने जमकर की पतंगबाजी

अजमेर. अंतरराष्ट्रीय पुष्कर मेला 2022 (Pushkar Fair 2022) के अंतर्गत पहली बार काईट फेस्टिवल का आयोजन किया गया. मेला मैदान में देवस्थान विभाग की ओर से आयोजित पतंग उत्सव में देसी-विदेशी पर्यटकों के साथ स्थानीय लोगों ने भी जमकर पतंगबाजी की. खास बात यह रही कि पतंग उत्सव में प्रतियोगिता का आयोजन नहीं कर इस बार सभी को विभाग की ओर से पतंग उड़ाने का अवसर दिया गया.

अंतरराष्ट्रीय पुष्कर मेला 2022 के अंतर्गत 1 से 8 नवंबर तक विविध कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. मेले के तीसरे दिन देवस्थान विभाग की ओर से मेला मैदान में पहली बार पतंग उत्सव आयोजित किया गया. पुष्कर उपखंड अधिकारी सुखराम पिंडेल ने बताया कि मेले यह नया नवाचार सभी को बेहद पसंद आया. करीब 300 पतंगबाजों ने मेला मैदान में पतंगबाजी की. कई पर्यटको के लिए पतंबाजी नया अनुभव रहा. वहीं स्थानीय और कई देशी पर्यटकों ने पतंगबाजी का हुनर पेच लड़ाकर दिखाया.

पढ़ें:Pushker Mela 2022: सुरक्षा व्यवस्था चाकचौबंद, ढाई हजार पुलिसकर्मी संभालेंगे मोर्चा

पक्षी घायल ना जो इसके लिए मंगाए रंगीन सद्दे: पर्यटन विभाग के सहायक निदेशक गौरव सोनी ने बताया कि पुष्कर मेले के इतिहास में पहली बार पतंग उत्सव का आयोजन किया गया. पतंग उत्सव के लिए चाइनीज या देसी मांझे का उपयोग नहीं कर रंगीन सद्दा मंगाया गया है. ताकि कोई पक्षी डोर में उलझ भी जाए, तो चोटिल ना हो. उन्होंने बताया कि कई प्रकार के आकार की पतंगे इस बार मंगाई गई हैं.

कबड्डी मैच में विदेशियों से जीते स्थानीय: गुरुवार को मेले के तीसरे दिन मेला मैदान पर स्थानीय और विदेशी पर्यटकों के बीच कबड्डी मैच खेला गया. दोनों टीमों के बीच काफी संघर्ष हुआ. बाद में मैच में स्थानीय टीम ने बाजी मार ही ली. इसमें विदेशी टीम में शामिल अधिकतर पर्यटकों के लिए यह पहला अनुभव था. मैच शुरु होने से पहले कबड्डी खेल और उसके नियमों के बारे में विदेशी टीम को बताया गया. विदेशी पर्यटकों के लिए मिट्टी के मैदान में खेलना कठिन था.

पढ़ें:सवा लाख दीपों से जगमागए पुष्कर सरोवर के 52 घाट, सीएम गहलोत हुए महाआरती में शामिल

अमेरिका के बेरिन ने बताया कि यह उसके लिए पहला अनुभव था. ऐसा लगा मिट्टी से बॉडी का मसाज हो गया. स्थानीय टीम काफी अच्छी थी. लेकिन हमने भी अपना पूरा प्रयास किया. स्थानीय और विदेशी पर्यटकों की टीम में 12-12 खिलाड़ी खेल में शामिल हुए. इसमें स्थानीय टीम ने 57 और विदेशी टीम ने 27 अंक अर्जित किए. स्थानीय टीम ने विदेशियों की टीम को 30 अंकों से पराजित किया. मैच के बाद विजेता और उपविजेता टीमों को मेला विकास समिति की ओर से प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह भेंट किए गए

ABOUT THE AUTHOR

...view details