राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अजमेर : बोर्ड परीक्षा के आवेदन के लिए मोटी रकम मांगने वाले विद्या​लयों पर शिक्षा विभाग ने लिया एक्शन

शिक्षा विभाग ने विद्यार्थियों से बोर्ड परीक्षा 2021 के परीक्षा आवेदन पत्र भरने के लिए मोटी राशि की मांग करने वाले 2 विद्यालयों के विरुद्ध एक्शन लिया है. बोर्ड ने जिला शिक्षा अधिकारियों को विद्यालयों पर उचित कार्रवाई के साथ ही विद्यार्थियों को राहत दिलाने के निर्देश दिए हैं.

demand money for application for board examination, education news, ajmer news
बोर्ड ने जिला शिक्षा अधिकारियों को विद्यालयों पर उचित कार्रवाई निर्देश दिए हैं.

By

Published : Nov 19, 2020, 7:09 PM IST

अजमेर. शिक्षा विभाग ने विद्यार्थियों से बोर्ड परीक्षा 2021 के परीक्षा आवेदन पत्र भरने के लिए मोटी राशि की मांग करने वाले 2 विद्यालयों के विरुद्ध एक्शन लिया है. बोर्ड अध्यक्ष डीपी जारोली ने बताया कि बोर्ड कंट्रोल रूम को चूरू जिले के सरदारशहर के भारतीय आदर्श विद्यापीठ स्कूल के विद्यार्थियों से शिकायत मिली थी कि उसने बोर्ड परीक्षा आवेदन पत्र भरने की एवज में 10 हजार रुपये स्कूल फीस की मांग कर रहे हैं. इसी तरह जयपुर के टोडीयावास के पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल माधव नगर के एक विद्यार्थी ने भी शिकायत दी थी कि आवेदन के लिए उससे 5 हजार रुपये की मांग की जा रही है.

वहीं, दौसा जिले के बांदीकुई के सैनी आदर्श विद्या मंदिर, सवाई माधोपुर जिले के बदरिया के रीजनल सीनियर सेकेंडरी बाल मंदिर, कोटा के अन्नपूर्णा पब्लिक स्कूल, जयपुर के कुमावत क्षेत्रीय विद्यालय की शिकायत भी कंट्रोल रूम को मिली थी.

यह भी पढ़ें:जयपुर में 200 नई बसों का होगा संचालन, आमजन को मिलेगी बड़ी राहत

बोर्ड ने जिला शिक्षा अधिकारियों को विद्यालयों पर उचित कार्रवाई के साथ ही विद्यार्थियों को राहत दिलाने के निर्देश दिए हैं. जिला शिक्षा अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए गए हैं कि इस संबंध में जांच कर प्रतिवेदन बोर्ड कार्यालय को प्रेषित करें. बोर्ड के परीक्षा विभाग के अध्यक्ष ने निदेशक माध्यमिक शिक्षा बीकानेर को पत्र भेजकर ऐसे विद्यालयों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई करने की अनुशंसा की है. बोर्ड अध्यक्ष डॉ जारोली ने विद्यार्थियों और अभिभावकों को विश्वास दिलाया है कि बोर्ड परीक्षा आवेदन भरने के लिए सभी विद्यार्थियों को पूरा मौका दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details