अजमेर. शिक्षा विभाग ने विद्यार्थियों से बोर्ड परीक्षा 2021 के परीक्षा आवेदन पत्र भरने के लिए मोटी राशि की मांग करने वाले 2 विद्यालयों के विरुद्ध एक्शन लिया है. बोर्ड अध्यक्ष डीपी जारोली ने बताया कि बोर्ड कंट्रोल रूम को चूरू जिले के सरदारशहर के भारतीय आदर्श विद्यापीठ स्कूल के विद्यार्थियों से शिकायत मिली थी कि उसने बोर्ड परीक्षा आवेदन पत्र भरने की एवज में 10 हजार रुपये स्कूल फीस की मांग कर रहे हैं. इसी तरह जयपुर के टोडीयावास के पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल माधव नगर के एक विद्यार्थी ने भी शिकायत दी थी कि आवेदन के लिए उससे 5 हजार रुपये की मांग की जा रही है.
वहीं, दौसा जिले के बांदीकुई के सैनी आदर्श विद्या मंदिर, सवाई माधोपुर जिले के बदरिया के रीजनल सीनियर सेकेंडरी बाल मंदिर, कोटा के अन्नपूर्णा पब्लिक स्कूल, जयपुर के कुमावत क्षेत्रीय विद्यालय की शिकायत भी कंट्रोल रूम को मिली थी.