नसीराबाद (अजमेर).सदर थाना इलाके के ग्राम लोहरवाड़ा के निकट सामने से आ रहे डंपर चालक ने डंपर को तेजी व लापरवाही से चलाते हुए टवेरा के सामने से जोरदार टक्कर मार दी. जिससे जायरीन से भरी टवेरा के परखच्चे उड़ गए. जिसमें एक जायरीन महिला (Ajmer Road Accident News) कोलकाता निवासी रुखसाना व टवेरा चालक अजमेर कुंदन नगर निवासी रियाज खान की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वही, कोलकाता निवासी 6 महिला दो पुरुष जायरीन सहित 1 वर्षीय बच्चा भी घायल हो गया.
नसीराबाद में भीषण सड़क हादसा : जायरीनों से भरी गाड़ी को डंपर ने मारी टक्कर, दो की मौत...9 जख्मी
राजस्थान के नसारीबाद में भीषण सड़क हादसा हुआ है. जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि 9 लोग जख्मी बताए जा रहे हैं. शुक्रवार को जायरीन टवेरा कार से सरवाड़ से जियारत कर (Dumper hit Car full of Pilgrims in Nasirabad Ajmer) अजमेर लौट रहे थे. इसी दौरान यह हादसा हुआ.
नसीराबाद में भीषण सड़क हादसा
घायलों को 108 की सहायता से नसीराबाद हॉस्पिटल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद (Two Died Nine Injured in Nasirabad) सभी घायलों को अजमेर रेफर कर दिया. वहीं, मृतकों के शव को चीरघर में रखवा दिया. भीषण दुर्घटना की सूचना मिलने पर सदर थाना अधिकारी राजेश मीणा सहित पुलिस उप अधीक्षक पूनम भरगढ़ और पूर्व विधायक महेंद्र सिंह गुर्जर चिकित्सालय पहुंचे और घायलों की कुशलक्षेम पूछी
पढ़ें :सवाई माधोपुर में शिक्षक पर जनलेवा हमला, डंडे-सरियों से किया वार