नसीराबाद (अजमेर).देश प्रदेश में जहां कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा केन्द्र और राज्य सरकार कोरोना पर काबू पाने के हरसंभव प्रयास कर रही है जिससे कि आमजन को इस कोरोना महामारी से बचाया जा सके. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत नियमित रूप से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अधिकारियों को कोरोना गाइडलाइन की पालना कराने के निर्देश दे रहे हैं, लेकिन प्रशासन और पुलिस प्रशासन की अनदेखी के कारण सैन्य छावनी नसीराबाद में कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ती नजर आ रही है.
वहीं, पिछले दिनों दिवाली पर्व के बाद पिछले माह सरकार की ओर से चलाए जा रहे अभियान नो मास्क नो एन्ट्री के तहत दो तीन दिन पुलिस और प्रशासन ने कस्बे के मुख्य बाजार का दौरा कर लोगों को कोरोना से बचाव के लिए मास्क पहनने और सोशल डिस्टेन्स की पालना करने के लिए जागरूक किया था. लेकिन अब प्रशासन की ढिलाई के कारण कस्बे के अम्बेडकर सर्किल के निकट स्थित सब्जी मंडी में सुबह के समय कोरोना को लेकर जारी सरकार की गाइडलाइन की धज्जियां उड़ती नजर आ रही है.
बता दें कि सुबह गावों से सब्जियां बेचने वालों की और स्थानीय सब्जी के थोक और फुटकर विक्रेता सब्जी खरीदने वालों की भीड़ जमा हो जाती है. जबकि पुलिस थाना और उपखण्ड प्रशासन कार्यलय सब्जी मंडी के नजदीक है. उसके बावजूद कोई भी सब्जी मंडी पहुंच कर गाइडलाइन कि पालना कराने की जहमत नहीं उठा रहे हैं.