केकड़ी (अजमेर). क्षेत्र के कादेड़ा में राजू आचार्य की हत्या का केकड़ी पुलिस ने 24 घंटे में खुलासा करते हुए हत्या के आरोपी उसके भाई को गिरफ्तार कर लिया है. मृतक के भाई लादूराम ने अपने ही सगे भाई को जमीन के लिए गले में फांसी का फंदा लगाकर और पत्थरों से मारकर कर मौत के घाट उतार दिया.
बता दें कि रविवार को कादेड़ा में नर्सरी के खंडहर भवन में राजू आचार्य की लाश मिली थी. पुलिस ने मौके पर जाकर जांच की तो मृतक के गले में रस्सी का फंदा था. मौके पर खून से सने पत्थर भी मिले थे. पुलिस ने हत्या के मामले में जानकारी जुटाते हुए मृतक के छोटे भाई लादूराम से पूछताछ की, तो वह सवाल टालने लगा. जानकारी जुटाने पर पूलिस को जानकारी मिली कि मृतक की हत्या से पहले दोनों भाई साथ में दिखे थे और उसके भाई के हाथ में रस्सी थी.
पढ़ेंःCOVID-19 विशेषः कोरोना के जद में कैसे फंसता गया राजस्थान...देश में बन गया चौथा संक्रमित राज्य
हत्या से पूर्व दोनों भाईयों को शाम के समय नर्सरी की और जाते देखा गया था. इससे पुलिस का शक और गहरा गया. पुलिस ने लादूराम को हिरासत में लिया और कड़ी पूछताछ की. पूछताछ में मृतक का भाई लादूराम टूट गया और जमीन जायदाद हड़पने के लिए अपने बड़े भाई की हत्या करना कबूल किया.
पूछताछ में उसने बताया कि वह उसके बड़े भाई को मौत के घांट उतारकर उसकी सम्पति और मकान को हड़पना चाहता था. हत्या के आरोपी ने अपने हिस्से की जमीन को पूर्व में ही बेच दिया था. इसलिए वह अपने भाई को मारकर उसकी जमीन और मकान को बेचना चाहता था. पुलिस आरोपी को मंगलवार को न्यायालय में पेश करेगी.