राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Ajmer Sharif Urs 2023: सीएम गहलोत की ओर से वक्फ बोर्ड चेयरमैन ने पेश की चादर

प्रदेश के सीएम अशोक गहलोत की ओर से ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के सालाना उर्स पर चादर पेश की गई. इसे लेकर राजस्थान वक्फ बोर्ड के चेयरमैन डॉ खानू खान बुधवाली अजमेर दरगाह पहुंचे.

Ajmer Sharif Urs 2023: Chadar offered on behalf of CM Gehlot
Ajmer Sharif Urs 2023: सीएम गहलोत की ओर से वक्फ बोर्ड चेयरमैन ने पेश की चादर

By

Published : Jan 25, 2023, 6:08 PM IST

Updated : Jan 25, 2023, 6:52 PM IST

अजमेर दरगाह में सीएम की ओर से चादर पेश

अजमेर.सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के सालाना उर्स के अवसर पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से बुधवार को दरगाह में चादर पेश की गई. राजस्थान वक्फ बोर्ड के चेयरमैन डॉ खानू खान बुधवाली सीएम की चादर लेकर अजमेर दरगाह पहुंचे.

सीएम गहलोत की ओर से चादर लेकर बुधवाली आस्ताने पहुंचे. उन्होंने मजार पर मखमली चादर और अकीदत के फूल पेश कर देश और प्रदेश में अमन-चैन, भाईचारा, खुशहाली और तरक्की की दुआ मांगी. दरगाह में सीएम की चादर पेश करने के दौरान पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री नसीम अख्तर और पूर्व विधायक हाजी कयूम खान मौजूद रहे. जबकि गहलोत गुट के स्थानीय बड़े नेता और डीसीसी के निवर्तमान अध्यक्ष विजय जैन समेत पदाधिकारी भी नदारद रहे.

पढ़ें:Urs 2023: जियारत को अजमेर पहुंचे पाकिस्तानी जायरीन, PM और CM की ओर से चढ़ाई जाएगी चादर

सीएम अशोक गहलोत का यह रहा संदेश:सीएम के संदेश में कहा कि ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती का 811वां उर्स मुबारक मनाया जा रहा है. गरीब नवाज ने समाज के कमजोर, गरीब और बेसहारा लोगों की खिदमत करने, एक दूसरे के साथ आपसी भाईचारा कायम रखने का संदेश दिया. आज के दौर में जब मजहब के नाम पर समाज को कमजोर करने की कोशिशें की जा रही हैं, तब ख्वाजा गरीब नवाज का कौमी एकता का पैगाम और भी प्रासंगिक हो जाता है.

पढ़ें:Ajmer Sharif Urs 2023: कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे की ओर से अजमेर दरगाह में 27 जनवरी को पेश होगी चादर

यह बोले बुधवाली:बुधवाली ने कहा कि गहलोत ने अपने संदेश में कहा है कि हम जिस मुल्क में रह रहे हैं, उस मुल्क में अमन, चैन, भाईचारा बना रहे. कुछ लोग अमन पर गलत नियत रखते हैं. अजमेर में जगतपिता ब्रह्मा और ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह है. यहां हर मजहब के लोग आते हैं और भाईचारे को मजबूत करते हैं. उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर मुल्क की हिफाजत करें. मुल्क की हिफाजत होगी, तो हमारी और मजहब की हिफाजत होगी.

पढ़ें:Ajmer Sharif Urs 2023 : दो साल बाद कल अजमेर आएगा पाक जायरीनों का जत्था, सुरक्षा एजेंसियां हुई अलर्ट

पुलिस ने की एक्सरसाइज: जिला पुलिस ने 27 जनवरी को सीएम अशोक गहलोत के दरगाह आने को लेकर एक्सरसाइज की. डॉ बुधवाली के अजमेर दरगाह पहुंचने पर दरगाह बाजार का आधा रास्ता खाली करवा दिया गया. सभी गलियों से निकलने वाले लोगों को रोक दिया गया. दरगाह में भी जायरीन को एक तरफ किया गया. इस दौरान एडिशनल एसपी सिटी विकास सांगवान, सहायक पुलिस अधीक्षक सुनील मेहरडा समेत पुलिस के अधिकारी मौजूद रहे.

Last Updated : Jan 25, 2023, 6:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details