अजमेर.सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के सालाना उर्स के अवसर पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से बुधवार को दरगाह में चादर पेश की गई. राजस्थान वक्फ बोर्ड के चेयरमैन डॉ खानू खान बुधवाली सीएम की चादर लेकर अजमेर दरगाह पहुंचे.
सीएम गहलोत की ओर से चादर लेकर बुधवाली आस्ताने पहुंचे. उन्होंने मजार पर मखमली चादर और अकीदत के फूल पेश कर देश और प्रदेश में अमन-चैन, भाईचारा, खुशहाली और तरक्की की दुआ मांगी. दरगाह में सीएम की चादर पेश करने के दौरान पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री नसीम अख्तर और पूर्व विधायक हाजी कयूम खान मौजूद रहे. जबकि गहलोत गुट के स्थानीय बड़े नेता और डीसीसी के निवर्तमान अध्यक्ष विजय जैन समेत पदाधिकारी भी नदारद रहे.
पढ़ें:Urs 2023: जियारत को अजमेर पहुंचे पाकिस्तानी जायरीन, PM और CM की ओर से चढ़ाई जाएगी चादर
सीएम अशोक गहलोत का यह रहा संदेश:सीएम के संदेश में कहा कि ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती का 811वां उर्स मुबारक मनाया जा रहा है. गरीब नवाज ने समाज के कमजोर, गरीब और बेसहारा लोगों की खिदमत करने, एक दूसरे के साथ आपसी भाईचारा कायम रखने का संदेश दिया. आज के दौर में जब मजहब के नाम पर समाज को कमजोर करने की कोशिशें की जा रही हैं, तब ख्वाजा गरीब नवाज का कौमी एकता का पैगाम और भी प्रासंगिक हो जाता है.