अजमेर. पोस्को कोर्ट ने नाबालिग से रेप के आरोपी को 10 साल की सजा सुनाई है. ये मामला ब्यावर सदर थाने से जुड़ा है. 21 जुलाई 2017 को आरोपी रुस्तम नाबालिग को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया था और उसके साथ कई बार दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था. आरोपी ने एक बार तो पीड़िता का अबॉर्शन तक करा दिया था.
सूचना मिलने पर पुलिस ने आरोपी रुस्तम को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. पोस्को एक्ट न्यायालय संख्या 2 ने अब नाबालिक से दुराचार मामले में फैसला सुनाया है और आरोपी को 10 साल के कठोर कारावास के साथ ही 71 हजार का जुर्माना भी लगाया है.