राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अजमेरः लोगों ने अनुच्छेद 370 हटने का मनाया जश्न...ढ़ोल नगाडों की धुन पर नाचे लोग...जमकर फोड़े फटाखें

अनुच्छेद 370 हटाए जाने के लिए पूरा देश मोदी सरकार की सराहना कर रहा है. लोग तरह- तरह से अपनी खुशी का प्रदर्शन कर रहें है.वहीं अजमेर में भी इस सरकार के इस फैसले का लोंगो ने सम्मान करते हुए जश्न मनाया. ढ़ोल नगाड़ों बजाकर और फटाखें फोड़कर अपनी खुशी का इजह़ार किया.

अजमेर के लोंगो ने धारा 370 हटाने को लेकर ढोल नगाड़ों के साथ मनाया गया जश्न

By

Published : Aug 6, 2019, 8:53 AM IST

Updated : Aug 6, 2019, 12:20 PM IST

अजमेर. अनुच्छेद 370 हटाए जाने को लेकर जहां सभी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फैसले का स्वागत किया. वहीं अजमेर के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ विश्व हिंदू परिषद के लोगों ने विशाल नगर बीकानेर मिष्ठान भंडार के पास ढोल नगाड़ों के साथ नाचते गाते हुए जश्न मनाया.

अजमेर के लोंगो ने धारा 370 हटाने को लेकर ढोल नगाड़ों के साथ मनाया गया जश्न

पढ़ें - 'ऑनर किलिंग' बिल पर भड़के दिलावर, कहा- भारत को इस्लामिक देश बनाने का षड्यंत्र चल रहा है

वैशाली नगर की जनता आर्टिकल 370 को हटाए जाने से इतनी उत्साहित है कि लोग रोड पर जश्न मनाते नजर आए. उन्होंने सड़क पर जाम तक लगा दिया. सड़कों पर आकर ढोल नगाड़ों बजाकर नाचते गाते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं एक दूसरे को मिठाई खिलाकर अपनी खुशी का इजहा़र कर रहें है.

यह नजारा अजमेर का है जहां आतिशबाजी के साथ एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जश्न मनाया जा रहा है. लोगों ने नारे लगाते हुए कहा कि 'मोदी है तो मुमकिन है' जिस तरह से कश्मीर में धारा 370 को हटाने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सरकार ने अपना वायदा पूरा किया. इस बात से लोगों में खुशी की लहर दौड़ रही है.

पढ़ें - जयपुर में ट्रैफिक पुलिस कर्मियों की अवैध वसूली, ईटीवी भारत के कैमरे में हुए कैद

वैशाली नगर निवासी लेखराज सिंह ने कहा कि अब राम मंदिर भी जल्द बनेगा. साथ ही उन्होंने मोदी सरकार से आग्रह किया कि देश में जितने भी ज्वलंतशील मुद्दे हैं, उन्हें भी जल्द से जल्द निपटाया जाए. क्योंकि मोदी सरकार ही इस तरह के कार्यों को कर सकती है.

Last Updated : Aug 6, 2019, 12:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details