राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अजमेरः तीस हजारी कोर्ट में हुई घटना के खिलाफ वकीलों का प्रदर्शन, दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

दिल्ली की तीस हजारी अदालत में वकीलों पर किए गए हमले के विरोध में गुरुवार को अजमेर में वकीलों ने दिल्ली पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की. साथ ही सरकार को चेताते हुए दिल्ली पुलिस पर कार्रवाई की मांग की है.

अजमेरवकीलों का विरोध,Ajmer Delhi Tis Hazari

By

Published : Nov 7, 2019, 6:54 PM IST

अजमेर. तीस हजारी अदालत के मामले में गुरुवार को वकीलों ने रोष जताते हुए दिल्ली पुलिस का पुतला फूंका. साथ ही अदालत में इकट्ठा होकर दिल्ली पुलिस के पुतले की शव यात्रा निकाली. इसके बाद दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

अजमेर में वकीलों ने जताया रोष

पढेंःपुष्कर मेले को लेकर विदेशी सैलानियों ने बताया कभी न भूलने वाला अनुभव

इस दौरान प्रदर्शन करे रहे वकीलों ने दिल्ली में हुई घटना में शामिल दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की भी मांग रखी. वहीं, जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय त्रिपाठी ने बताया कि जिस तरह से बार-बार वकीलों पर हमला किया जा रहा है, उसके विरोध में उन्होंने अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम के तहत कानून बनाने की मांग की है. इसके साथ ही उन्होंने उन दोषी पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है, जिनके द्वारा वकीलों पर हमला किया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details