राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अजमेरः भारी बारिश से खुली नगर निगम की पोल

अजमेर में अचानक मौसम का मिजाज बदल गया और झमाझम बारिश शुरू हो गई. करीब आधे घंटे की झमाझम बारिश के बाद भी रिमझिम बारिश का दौर जारी रहा. तेज बारिश की वजह से कई मुख्य सड़कों पर पानी भर गया. जिससे आवागमन में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. वहीं बारिश ने स्मार्ट हो रहे अजमेर के ड्रेनेज सिस्टम की भी पोल खोल दी हैं.

Heavy rain in Ajmer, ajmer news, अजमेर न्यूज

By

Published : Sep 4, 2019, 7:42 PM IST

अजमेर.जिले में मौसम का मिजाज अचानक बदल गया. जिसके बाद झमाझम बारिश शुरु हो गई. बारिश से तापमान में गिरावट आई हैं. वहीं लोगों को उमस और गर्मी से राहत मिली हैं. जिले में कई जगहों पर अच्छी बारिश के हुई. जिसके बाद अचानक मौसम परिवर्तित हो गया.

अजमेर में हुई जोरदार बारिश

तेज हवा के साथ काले बादल छा गए और बारिश का दौर शुरू हो गया. तेज बारिश की वजह से शहर की रफ्तार थम गई. महावीर सर्किल, आनासागर चौपाटी, सावित्री चौराहा, जयपुर रोड और स्टेशन रोड पर नालियों का पानी ओवरफ्लो होकर सड़कों पर आ गया. जहां 1 से 2 फीट पानी भर गया. इससे पैदल राहगीरों और दुपहिया वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.

पढ़ेंःअजमेर : कबाड़ बीनने की आड़ में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

बता दें कि अजमेर को स्मार्ट सिटी बनाए जाने की कवायद पिछले चार सालों से की जा रही हैं. लेकिन इन चार सालों में शहर का ड्रेनेज सिस्टम अभी तक नहीं सुधर पा रहा हैं. आधे घंटे की बारिश में ही स्मार्ट सिटी बन रहे अजमेर के नगर निगम की कार्यप्रणाली की पोल खुल जाती हैं. बावजूद इसके जिला प्रशासन और नगर निगम के अधिकारियों के कान में जूं तक नहीं रेंग रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details