अजमेर.बी सी और एफडी के नाम पर हजारों लोगों के करोड़ों रुपए हड़प कर फरार हुए डायरेक्टर और कंपनी के सातवें आरोपी को डेढ़ साल की फरारी के बाद अलवर गेट थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इससे पहले पुलिस ने इसी मामले में 6 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. जिन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया था. अलवर गेट थाना उप निरीक्षक दातार सिंह बेतिया ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी डेढ़ साल से पुलिस को गच्चा दे रहा था और फरार चल रहा था. पकड़ा गया आरोपी गंगा सदन संजय सिंह कौशिक है जिससे पूर्व डायरेक्टर कंपनी के आरोपियों को जो कि गुप्ता परिवार से ही ताल्लुक रखते थे उन्हें पुलिस गिरफ्तार कर चुकी थी.
जिनमें प्रमोद कुमार गुप्ता, विकास गुप्ता, विजय गुप्ता, गीता गुप्ता, सपना गुप्ता, और किरण गुप्ता भी शामिल है. सभी को अदालत में पेश किया जहां से अदालत ने इन सभी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए थे. तभी से सभी आरोपी जेल में है. तो वही आज पकड़ा गया सातवां आरोपी जिसे पूछताछ करने के बाद अदालत में पेश किया जाएगा. जिसके बाद उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जाएगा. आरोपी में पूर्व में पकड़े गए आरोपी डायरेक्टर कंपनी के नाम से चिटफंड कंपनी को चलाते थे. जिसमें बीसवीं शताब्दी के नाम पर ढाई से 3000 लोगों के रुपए जमा कर फरार हो गए थे. पीड़ित लोगों ने थाने में शिकायत देकर मुकदमा दर्ज करवाया था तो वहीं छह आरोपी पूर्व में ही पकड़े जा चुके हैं. सातवें आरोपी को पुलिस ने आज दबोच लिया है.