राजस्थान

rajasthan

अजमेर : स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत प्रस्तावित प्रतीकात्मक 'सेवन वंडर्स' का विरोध...AAP ने की ये मांग

By

Published : Dec 30, 2020, 4:23 PM IST

अजमेर में सेवन वंडर्स पार्क बनाने का AAP ने विरोध जताया है. इसको लेकर AAP कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन भी दिया है. AAP का कहना है कि सेवन वंडर्स (Seven Wonders) की बजाय स्थानीय धरोहरों को विकसित करना चाहिए.

Seven Wonders park in Ajmer, AAP demonstration in Ajmer
अजमेर में सेवन वंडर्स का AAP ने जताया विरोध

अजमेर. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अजमेर में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत प्रस्तावित सेवन वंडर्स पार्क बनाने का विरोध जताया है. पार्टी कार्यकर्ताओं का कहना है कि राजस्थान की संस्कृति समृद्ध है, यहां विभिन्न धरोहर है विदेशी पर्यटकों को उन्हीं की संस्कृति से जुड़ी प्रतीकात्मक सेवन वंडर्स दिखाने का क्या औचित्य है. जबकि स्थानीय धरोहरों को विकसित कर पर्यटकों को दिखाना चाहिए.

अजमेर में सेवन वंडर्स का AAP ने जताया विरोध

आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अजमेर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत सेवन वंडर्स थीम पर प्रस्तावित कार्य का विरोध जताते हुए कलेक्टर को ज्ञापन दिया है. आम आदमी पार्टी की जिला अध्यक्ष मीना शर्मा ने बताया कि अलग-अलग देशों के सेवन वंडर्स की प्रतीकात्मक छवि बनाने की अजमेर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट की कार्य योजना है. AAP इसका विरोध करती है.

शर्मा ने कहा कि राजस्थान की संस्कृति समृद्ध है, यहां कई धरोहर हैं. जिन्हें देखने के लिए विदेशी पर्यटक सात समंदर पार कर यहां आते हैं. पर्यटन को बढ़ावा ही देना है तो स्थानीय धरोहरों को विकसित किया जाना चाहिए. जबकि अजमेर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत सेवन वंडर्स की प्रतीकात्मक छवि बनाई जाएगी, जिसका कोई तुक नहीं है.

अजमेर: नवनिर्वाचित जिला प्रमुख पलाड़ा का किया गया स्वागत...

मीना शर्मा ने कहा कि विदेशी राजस्थान की संस्कृति और धरोहर हो को देखने के लिए आते हैं ना की सेवन वंडर्स की प्रतीकात्मक छवि को देखना वह पसंद करेंगे. इससे बेहतर है कि युवाओं को व्यवसाय में स्टार्टअप के लिए सहयोग किया जाए. जिससे स्थानीय युवाओं को रोजगार मिलेगा. पार्टी के जिला अध्यक्ष मीना शर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर को ज्ञापन देकर प्रस्तावित प्रतीकात्मक सेवन वंडर्स का विरोध जताया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details