अजमेर. शहर से सटे बालू पूरा गांव में बना एक ऐसा मतदान केंद्र बनाया गया, जो उस एरिया के लगभग 1400 मतदाताओं के लिए किसी बड़ी मुसीबत से कम नहीं रहा. इस मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का प्रयोग करने जाने वाले सामान्य व्यक्तियों की भी सांसें फूलने लगीं.
अजमेर में एक ऐसा मतदान केन्द्र जो लोगों के लिए बना मुसीबत, देखिए इस वीडियो में बता दें कि अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के बालू पूरा गांव में बने बूथ संख्या 101, तेजाजी का चौक स्थित राजकीय माध्यमिक विद्यालय में लोकसभा चुनाव के तहत सोमवार (29 अप्रैल) को मतदान हुआ. मगर मतदान केंद्र में मताधिकार करना कोई आसान काम नहीं था. वहां तक पहुंचने के लिए लगभग 300 फुट ऊपर चढ़ना पड़ा. ऐेसे तेज धुप और भीषण गर्मी में ऊपर चढ़ने वाले स्वस्थ सामान्य व्यक्ति की भी सांसें फूल गईं.
ऐसा नहीं है कि लोकसभा चुनाव में इस स्कूल को मतदान केंद्र पहली बार बनाया गया हो. पिछले कई चुनाव से इस स्कूल को मतदान केंद्र बनाया जा रहा है. वहीं मतदाता इसका विरोध भी करते रहे हैं. ऐसे में एक दिव्यांग को केंद्र तक पहुंचाने के लिए आठ व्यक्तियों की जरूरत पड़ी, जिनके पास साधन है वो बुजुर्गों को बैठाकर चढ़ाई कर लेते हैं. लेकिन जिनके पास साधन नहीं है वो मताधिकार से वंचित रह गए. क्षेत्र के लोगों ने कई बार निर्वाचन विभाग को शिकायत भी की है. लेकिन विभाग ने कोई भी कार्रवाई नहीं की है.
मतदान को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए स्वीप के जरिए कई कार्यक्रम किए गए. मगर मतदाताओं की मांग और उनकी सुविधा को यहां नजर अंदाज किया गया. बावजूद जागरूक मतदाता वोट डालने आए तो मगर उनके चेहरे पर उत्साह नहीं थकान दिखाई देता रहा.