राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अजमेर: बालिका की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, जांच में जुटी पुलिस - बालिका की मौत

अजमेर के बिजयनगर में एक 12 साल की बालिका की संदिग्ध हालातों में मौत होने का मामला सामने आया है. बालिका की मां उसे बिजयनगर राजकीय चिकित्सालय में लेकर पहुंची थी लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

राजस्थान न्यूज, ajmer news
संदिग्ध हालातों में बालिका की मौत

By

Published : Aug 2, 2020, 4:15 PM IST

बिजयनगर (अजमेर). शहर के बिजयनगर आजाद मोहल्ला निवासी एक बालिका की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. जिसके बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. इस घटना की सूचना मिलने के बाद राजकीय चिकित्सालय में थानाधिकारी सुनील कुमार बेड़ा मय जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली. इस दौरान थानाधिकारी मय टीम आजाद मोहल्ला बालिका के घर पर भी पहुंचे और साक्ष्य जुटाने के प्रयास किए.

संदिग्ध हालातों में बालिका की मौत

बिजयनगर थानाधिकारी सुनील कुमार बेड़ा ने बताया कि आजाद मोहल्ला निवासी एक महिला अपनी लगभग 12 वर्षीय बालिका को बिजयनगर राजकीय चिकित्सालय में लेकर आई जिसको डॉक्टरों ने देखने के बाद मृत घोषित कर दिया.

वहीं, थानाधिकारी बेड़ा ने बताया कि उक्त महिला के पति की लगभग 1 साल पूर्व मृत्यु हो गई थी. उसके बाद महिला की अन्य व्यक्ति से शादी करने की सूचना है. वहीं, महिला ने आरोप लगाया है कि उस व्यक्ति ने बालिका के साथ मारपीट की थी. रक्षाबंधन से ठीक एक दिन पहले बालिका की मौत को लेकर शहर में अलग-अलग तरह की चर्चाएं जोरों पर है. दूसरी तरफ मामले की गंभीरता को देखते हुए बिजयनगर थानाधिकारी ने उच्च अधिकारियों को सूचना दी. सूचना पर नसीराबाद डिप्टी बृजमोहन असवाल बिजयनगर राजकीय चिकित्सालय पंहुचे और सम्पूर्ण मामले की जानकारी लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

पढ़ें-अजमेर में 4 साल की मासूम के साथ यौन दुराचार का मामला

बालिका की मृत्यु संदिग्ध परिस्थितियों में होने के कारण बालिका के शव का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड की ओर से करवाया गया. जिसके बाद बालिका के शव को परिजनों को सौंपा गया. बालिका की मृत्यु को लेकर बिजयनगर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details