बिजयनगर (अजमेर). शहर के बिजयनगर आजाद मोहल्ला निवासी एक बालिका की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. जिसके बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. इस घटना की सूचना मिलने के बाद राजकीय चिकित्सालय में थानाधिकारी सुनील कुमार बेड़ा मय जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली. इस दौरान थानाधिकारी मय टीम आजाद मोहल्ला बालिका के घर पर भी पहुंचे और साक्ष्य जुटाने के प्रयास किए.
संदिग्ध हालातों में बालिका की मौत बिजयनगर थानाधिकारी सुनील कुमार बेड़ा ने बताया कि आजाद मोहल्ला निवासी एक महिला अपनी लगभग 12 वर्षीय बालिका को बिजयनगर राजकीय चिकित्सालय में लेकर आई जिसको डॉक्टरों ने देखने के बाद मृत घोषित कर दिया.
वहीं, थानाधिकारी बेड़ा ने बताया कि उक्त महिला के पति की लगभग 1 साल पूर्व मृत्यु हो गई थी. उसके बाद महिला की अन्य व्यक्ति से शादी करने की सूचना है. वहीं, महिला ने आरोप लगाया है कि उस व्यक्ति ने बालिका के साथ मारपीट की थी. रक्षाबंधन से ठीक एक दिन पहले बालिका की मौत को लेकर शहर में अलग-अलग तरह की चर्चाएं जोरों पर है. दूसरी तरफ मामले की गंभीरता को देखते हुए बिजयनगर थानाधिकारी ने उच्च अधिकारियों को सूचना दी. सूचना पर नसीराबाद डिप्टी बृजमोहन असवाल बिजयनगर राजकीय चिकित्सालय पंहुचे और सम्पूर्ण मामले की जानकारी लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
पढ़ें-अजमेर में 4 साल की मासूम के साथ यौन दुराचार का मामला
बालिका की मृत्यु संदिग्ध परिस्थितियों में होने के कारण बालिका के शव का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड की ओर से करवाया गया. जिसके बाद बालिका के शव को परिजनों को सौंपा गया. बालिका की मृत्यु को लेकर बिजयनगर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.