अजमेर.जिले के केकड़ी में स्विफ्ट डिजायर और आई-20 कार की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई. इस हादसे में 4 लोग घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए केकड़ी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. जहां से दो गंभीर रुप से घायलों को जिला अस्पताल अजमेर रेफर कर दिया गया.
अजमेर में दो कारों में आमने-सामने की भिड़ंत...4 घायल - rajasthan
अजमेर के केकड़ी में दो कारों में आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई. इस दौरान 4 लोग घायल हो गए. जिन्हें उपचार के लिए केकड़ी चिकित्सालय में भर्ती कराया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दो गंभीर रुप से घायलों को अजमेर रेफर कर दिया गया.
जानकारी के अनुसार अजमेर-जयपुर बाईपास मार्ग पर अलसुबह अंतर्मना द्वार के पास दो कारों में आमने सामने भिड़ंत हो गई. हादसे में चार जने घायल हो गए. हादसे में कार में सवार ब्यावर निवासी संदीप चौहान,राजेन्द्र सिंह निवासी सुन्दरपुरा,ओमेन्द्र सिंह निवासी लोहाखान अजमेर,महेन्द्र सिंह राबडियावास घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए केकड़ी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दो गंभीर घायलों को अजमेर रेफर कर दिया गया. सूचना मिलते ही केकड़ी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और घटना स्थल का जायजा लिया.