केकड़ी (अजमेर). जिले के केकड़ी में कोरोना संक्रमण का प्रभाव लगातार बढ़ता जा रहा है. रविवार को शहर में 13 नए पॉजिटिव केस सामने आने से हड़कंप मच गया. एक साथ एक दर्जन पॉजिटिव केस आने से चिकित्सा विभाग में भी हड़कंप मच गया. वहीं चिकित्सा की टीमों ने पॉजिटिव आए मरीजों को कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया है.
पीएमओ डॉ. गणपतराज पुरी ने बताया कि केकड़ी में 6 नए पॉजिटिव मरीज आए हैं. पॉजिटिव आए मरीजों में कल्याण कॉलोनी निवासी एक 45 वर्षीय महिला, बघेरा रोड केकड़ी निवासी 17 वर्षीय युवक, खाती मोहल्ला पुरानी केकड़ी निवासी 51 वर्षीय व्यक्ति, सापुण्दा रोड निवासी 75 वर्षीय वृद्धा, 48 वर्षीय पुरुष, 40 वर्षीय महिला तीनों पॉजिटिव मरीज एक ही परिवार के है. वहीं सापुण्दा रोड पर दो जनों की रिपीट रिपोर्ट फिर से पॉजिटिव आई है.
पढ़ेंःअजमेरः नसीराबाद में Corona के 9 नए मामले आए सामने, कुल आंकड़ा 134
ग्रामीण क्षेत्र में सावर के सदर बाजार निवासी 26 वर्षीय युवक, 47 वर्षीय युवक और 18 वर्षीय युवती की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. घटियाली जसवंतपुरा में एक 28 वर्षीय महिला और प्रान्हेड़ा में भी एक महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. चिकित्सा विभाग की अलग-अलग टीमें शहरी क्षेत्र सहित ग्रामीण क्षेत्रों में पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आए लोगों को चिन्हित कर सैंपलिंग का कार्य कर रहे है.