हैदराबाद: इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के दूसरे चरण का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला आज मुंबई सिटी एफसी और एफसी गोवा के बीच गोवा के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेला जाएगा. आईएसएल के पांचवें सीजन के पहले चरण में गोवा ने मुंबई को 5-1 से करारी मात दी थी. इसके बाद से ही मुंबई के फाइनल में जाने के आसार लगभग खत्म हो गए हैं. अगर मुंबई को फाइनल में जाना है तो उसे एफसी गोवा को एक विशाल अंतर से हराना होगा जिसकी संभावनाएं बेहद कम नजर आती हैं.
मुंबई और गोवा के मुकाबले में तय होगा ISL का दुसरा फाइनलिस्ट
इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के दूसरे चरण का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला मुंबई सिटी एफसी और एफसी गोवा के बीच गोवा के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेला जाएगा. आईएसएल के पांचवें सीजन के पहले चरण में गोवा ने मुंबई को 5-1 से करारी मात दी थी.
आपको बता दें कि पहले चरण के पहले हाफ तक मुंबई 1-2 से पीछे चल रही थी लेकिन उसकी वापसी के आसार तब भी बने हुए थे, लेकिन मैच के दूसरे हाफ में गोवा ने लगतार 3 गोल किए और मुंबई को लगभग टूर्नामेंट से बाहर कर दिया था. अगर आंकड़ों के लिहाज से देखा जाए तो लीग चरण में जब मुंबई सिटी की टीम गोवा गई थी तो उसे 5-0 से हार मिली थी. पहले चरण के बाद से तीन मैचों में एफसी गोवा ने मुंबई के खिलाफ 12 गोल के किए. इसी तरह आईएसएल में अब तक एफसी गोवा ने मुंबई के खिलाफ कुल 24 गोल किए है, जिसके जवाब में मुंबई सिर्फ 9 गोल ही कर पाई.
शाम 7.30 होने वाले इस मुकाबले में मुंबई सिटी को गोवा के घरेलू मैदान में खिलाफ न सिर्फ गोल करने होंगे बल्कि गोवा को गोल करने से रोकना भी होगा, इस लिहाज से ये मैच मुंबई सिटी एफसी के लिए बेहद मुशकिल होगा. भले ही इस मैच में सब कुछ मुंबई के खिलाफ हो लेकिन गोवा के कोच सर्जियो लोबेरा इस मैच को बिलकुल भी हल्के में लेने के इरादे में नहीं हैं.