उदयपुर. झीलों की नगरी में शुक्रवार को मौसम परिवर्तन का दौर देखने को मिला. सुबह से ही शहर के आसमान में बादलों ने डेरा डाल दिया था, जो देर शाम होते-होते बारिश में तब्दील हो गया.
हालांकि कुछ ही देर बारिश हुई, लेकिन कुछ ही देर की बारिश ने उदयपुर में तापमान में एक बार फिर गिरावट लादी और उदयपुर का न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस पर जा पहुंचा. वहीं बादलों की आवाजाही के साथ ही तेज हवाओं का दौर भी शुरू हो गया. जिसने शहर वासियों को सर्दी का एहसास करा दिया. बता दें कि इस साल की यह पहली मावठ की बारिश है और पहली ही बारिश ने उदयपुर के तापमान में 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट लादी है.