उदयपुर.प्रदेश की धरियावद विधानसभा सीट पर शनिवार को उपचुनाव के लिए मतदान हो रहा है. गौतम लाल मीणा के निधन के बाद इस सीट पर उप चुनाव हो रहा है. ऐसे में धरियावद में भाजपा और कांग्रेस के अलावा 7 उम्मीदवार भाग्य को आजमा रहे हैं. धरियावद विधानसभा क्षेत्र में कुल 2 लाख 57 हजार 624 मतदाताओं में 1 लाख 29 हजार 996 पुरुष और 1 लाख 27 हजार 624 महिला मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
यह भी पढ़ें -राजस्थान हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से पूछा, दुर्लभ बीमारियों के इलाज के लिए क्या है पॉलिसी
इस बार भाजपा और कांग्रेस में कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है. कांग्रेस से नगराज मीणा मैदान में है, तो वहीं बीजेपी से खेत सिंह मीणा अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. हालांकि चुनाव प्रचार में दोनों ही पार्टियों ने जमकर चुनाव प्रचार किया है. भाजपा-कांग्रेस के स्टार प्रचारकों ने भी क्षेत्र में जाकर अपने-अपने प्रत्याशी का भरपूर प्रचार किया है. लेकिन अब जनता जनार्दन अपने मताधिकार का प्रयोग करेगी और इन सभी उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेगी.
यह भी पढ़ें -भाजपा और निर्दलीयों को 58 प्रतिशत तो कांग्रेस को मिले 42 फीसदी वोट...तो स्पष्ट है जनादेश 'हाथ' के साथ नहीं: सतीश पूनिया
कोरोना गाइडलाइन की होगी पूर्णपालना
सभी मतदान केंद्रों को हाइपोक्लोराइट से सैनिटाइज करवा दिया गया है. मतदान केंद्र में प्रवेश से पहले सभी मतदाताओं का तापमान थर्मल स्कैनर से मापा जाएगा. मतदान के लिए सभी केंद्रों पर गोले बनाए गए हैं, जहां मतदाता सोशल डिस्टेंसिंग के साथ अपनी बारी का इंतजार करेंगे. स्थानीय प्रशासन कोविड संबंधी सभी दिशा-निर्देशों की पालना के साथ मतदान करवाएंगे.
यह भी पढ़ें -पंचायत में 'पंजा' भारी : अलवर-धौलपुर में जिला प्रमुख तो 22 में से 15 प्रधान बनाने का डोटासरा ने किया दावा
मतदान के लिए खास व्यवस्था
चुनाव आयोग की ओर से दी गई कोविड गाइडलाइन के अनुरूप सभी मतदान कार्मिकों को हैण्डग्लव्स, फेसमास्क व फेसशील्ड दी जाएगी. सभी मतदाताओं के लिए भी केन्द्रों पर हैण्डग्लव्स व फेसमास्क उपलब्ध रहेंगे. मतदान केन्द्रों के प्रवेश एवं निकास बिन्दुओं पर सैनिटाइजर उपलब्ध रहेंगे. साथ ही मतदान के बाद हाथ धोने के लिए साबुन व पानी की व्यवस्था की गई हैं. अंतिम घंटों यानी कि सायं 5 से 6 बजे के मध्य कोरोना संक्रमित, कोरोना संदिग्ध और क्वारंटाइन में रह रहे मतदाताओं को उनकी सहमति पर पूरे प्रोटोकॉल के साथ मतदान करवाने की व्यवस्था की गई है.