उदयपुर.जिले के गोगुंदा, नाई समेत अन्य थाना इलाकों में पिछले दिनों हुई लूट के मामले में पुलिस ने दो बाल अपचारियों समेत कुल 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी के खिलाफ पहले भी कई मामलों में मुकदमे दर्ज हैं. जिले के गोगुंदा अंबामाता सहित ग्रामीण इलाकों में सुने रोड पर दो पहिया वाहन चालकों का निशाना वाले मसाला गैंग शनिवार को पुलिस के हत्थे चढ़ गया. जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. राजीव प्रचार ने बताया कि आरोपी युवक वैलेंटाइन डे से लगातार 12 वारदातों को अंजाम दे चुके थे.
मसाला गैंग का खुलासा: तलवार से हमला कर लोगों को लूटते थे, 4 गिरफ्तार - udaipur latest hindi news
जिले के गोगुंदा, नाई समेत अन्य थाना इलाकों में पिछले दिनों हुई लूट के मामले में पुलिस ने दो बाल अपचारियों समेत कुल 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी के खिलाफ पहले भी कई मामलों में मुकदमे दर्ज हैं.
मसाला गैंग का खुलासा...
पढ़ें:अलवर में जमीन विवाद में व्यापारी परिवार पर लाठी-डंडों से हमला
पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में 8 वारदातें करना भी स्वीकार कर लिया है. पिछले दिनों तलवार से हमला करते हुए वाहन चालक राहगीरों से लूटपाट की घटना को अंजाम दिए थे. पुलिस अधीक्षक ने अलग-अलग टीम गठित कर कार्रवाई को अंजाम दिया. गोगुंदा साइबर सेल बाय लेडी पेट्रोलियम यूनिट की विशेष टीम का गठन किया गया. समस्त घटनाओं का घटना स्थलों को बारीकी से निरीक्षण किया. इसके बाद आरोपियों को दबोचा गया.