उदयपुर. लेक सिटी उदयपुर में इन दिनों मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है. ऐसे में यहां घूमने के लिए भारी संख्या में पर्यटक देश के अलग-अलग हिस्सों से पहुंच रहे हैं और मौसम का आनंद ले रहे हैं. देश दुनिया में अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर लेक सिटी उदयपुर पर इन दिनों मानसून मेहरबान है. कभी रिमझिम बारिश तो कभी ठंडी हवाओं का दौर चल रहा है.
ऐसे में उदयपुर घूमने आने वाले पर्यटक यहां की झीलों को निहार रहे हैं. साथ ही फतेहसागर पर वोटिंग का भी लुफ्त उठा रहे हैं. शनिवार को फतेह सागर की पाल किनारे भारी संख्या में पर्यटक देखने को मिले. अब धीरे-धीरे कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होने के साथ ही फिर से उदयपुर पर्यटकों से गुलजार होता हुआ नजर आ रहा है.
गुजरात से पहुंचे राहुल ने बताया कि उदयपुर में मानसून और यहां की झीलों को देखने के लिए अपने परिवार के साथ आए हैं. पिछले 3 दिनों से उदयपुर में ही अलग-अलग पर्यटन स्थलों का भ्रमण कर लुफ्त उठा रहे हैं. बताया कि सहेलियों की बाड़ी फतेहसागर, दूध तलाई, सिटी प्लेस और अन्य स्थानों का भी उन्होंने भ्रमण किया. वह पर्यटन विभाग की निदेशक शिखा सक्सेना ने बताया कि इन दिनों बैठकों से उदयपुर गुलजार नजर आ रहा है. भारी संख्या में पर्यटक अन्य राज्यों से पहुंच रहे हैं.