राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Guinness World Records In Udaipur : रवि ने बनाई दुनिया की सबसे बड़ी ड्राइंग..वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज - Ravi Soni holds world record of largest drawing by an individual

उदयपुर के फैशन डिजाइनर रवि सोनी ने दुनिया का सबसे बड़ा चित्र बनाया है. इस चित्र को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में सबसे बड़े चित्र के रूप में मान्यता दी गई है. 6781 वर्ग फुट के इस चित्र को बना रवि (Ravi Soni holds world record of largest drawing by an individual) ने इटली के एक आर्टिस्ट का रिकॉर्ड अपने नाम किया.

Udaipur boy name in Guinness World Records
रवि ने बनाई दुनिया की सबसे बड़ी ड्राईंग

By

Published : Jan 9, 2022, 7:32 PM IST

Updated : Jan 9, 2022, 8:27 PM IST

उदयपुर. कहते हैं कला में ह्रदय की भाषा छिपी होती है. इसलिए तस्वीरों को भी देख कर खुशी होती है. इसी खुशी को लेकर झीलों की नगरी उदयपुर के रहने वाले फैशन डिजाइनर रवि सोनी ने कोरोना के दौर में ऐसी लकीर खींची जिससे राजस्थान को ही नहीं बल्कि विश्व में उनका डंका बजा. रवि ने दुनिया का सबसे बड़ा चित्र (Largest drawing by an individual world record) बनाया है, जिसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में जगह दी गई है. इसके साथ ही रवि ने इटली के आर्टिस्ट के सबसे बड़े चित्र के वर्ल्ड रिकॉर्ड को अपने नाम किया.

रवि सोनी के चित्र की साइज 6781 वर्ग फुट (629.98 स्क्वेयर मीटर) है. इसकी थीम ट्री ऑफ लाइफ है. इसी सोच के साथ कल्पवृक्ष के पेड़ से प्रेरित होकर कलाकृति का विषय ही जीवन का वृक्ष रखा. यह कलाकृति पारिस्थितिक संतुलन के महत्व को भी दर्शा रही है. इसे लेकर उन्होंने 26 नवंबर को महाराणा भूपाल स्टेडियम में इसे बनाना शुरू किया था. 30 नवंबर, 2021 को उन्होंने दुनिया की सबसे बड़ी चित्र बनाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किया.

रवि ने बनाया अनोखा कीर्तिमान

पढ़ें:इकबाल सक्का स्वर्ण से रचते हैं सूक्ष्मतम कलाकृतियां..बना चुके हैं 75 वर्ल्ड रिकॉर्ड, भगवान राम के लिए बनाई चरणपादुकाएं

ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए रवि ने बताया कि कोरोना काल के इस दौर में जहां आम से खास व्यक्ति परेशानी से गुजर रहे हैं. चारों तरफ नेगेटिव माहौल छाया हुआ है. ऐसे में कला के माध्यम से लोगों को पॉजिटिव संदेश देने का काम किया है. इस ड्राइंग को बनाने के लिए 1 साल पहले गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में एप्लीकेशन दी थी. अप्रूवल मिलने के बाद 8 महीने तक फिजिकल फिटनेस पर काम किया. इस दौरान उन्हें कई चुनौतियों से गुजरना पड़ा.

बास्केटबॉल कोर्ट पर ड्राइंग बनाते रवि

पढ़ें:साल 2019 में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज करने वाली सूफिया पहुंची राजसमंद

19 साल तक विभिन्न शहरों में काम करने के बाद कोविड-19 की पहली लहर में रवि अपने होम टाउन पहुंचे. इसके बाद उन्होंने कुछ समय तक रिसर्च की और मन में एक दृढ़ इच्छा के साथ कुछ करने की ठान ली. उन्होंने अपने बचपन का फैशन ड्राइंग चुनते हुए इसमें कुछ बेहतरीन करने का जज्बा कायम किया. इसी जज्बे के चलते वे गांधी ग्राउंड में दुनिया का सबसे बड़ा चित्र बनाकर रिकॉर्ड बना पाए.

बास्केटबॉल कोर्ट का ड्रोन शॉट

पढ़ें:राजस्थान : बीकानेर के शख्स ने बांधा 1475 फीट का साफा, वर्ल्ड रिकॉर्ड का दावा

चित्र को ऐसे बनाने शुरू किया...

गांधी ग्राउंड में रवि ने 26 नवंबर को चित्र बनाने के लिए काम शुरू किया. इसके लिए उन्होंने सबसे पहले पूरे दिन ग्रेड बनाई. जिससे चित्र को बड़े स्केल पर बनाया जा सके. चित्र बनाने के लिए पेंसिल और मारकर का प्रयोग किया.

Last Updated : Jan 9, 2022, 8:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details