उदयपुर. कहते हैं कला में ह्रदय की भाषा छिपी होती है. इसलिए तस्वीरों को भी देख कर खुशी होती है. इसी खुशी को लेकर झीलों की नगरी उदयपुर के रहने वाले फैशन डिजाइनर रवि सोनी ने कोरोना के दौर में ऐसी लकीर खींची जिससे राजस्थान को ही नहीं बल्कि विश्व में उनका डंका बजा. रवि ने दुनिया का सबसे बड़ा चित्र (Largest drawing by an individual world record) बनाया है, जिसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में जगह दी गई है. इसके साथ ही रवि ने इटली के आर्टिस्ट के सबसे बड़े चित्र के वर्ल्ड रिकॉर्ड को अपने नाम किया.
रवि सोनी के चित्र की साइज 6781 वर्ग फुट (629.98 स्क्वेयर मीटर) है. इसकी थीम ट्री ऑफ लाइफ है. इसी सोच के साथ कल्पवृक्ष के पेड़ से प्रेरित होकर कलाकृति का विषय ही जीवन का वृक्ष रखा. यह कलाकृति पारिस्थितिक संतुलन के महत्व को भी दर्शा रही है. इसे लेकर उन्होंने 26 नवंबर को महाराणा भूपाल स्टेडियम में इसे बनाना शुरू किया था. 30 नवंबर, 2021 को उन्होंने दुनिया की सबसे बड़ी चित्र बनाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किया.
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए रवि ने बताया कि कोरोना काल के इस दौर में जहां आम से खास व्यक्ति परेशानी से गुजर रहे हैं. चारों तरफ नेगेटिव माहौल छाया हुआ है. ऐसे में कला के माध्यम से लोगों को पॉजिटिव संदेश देने का काम किया है. इस ड्राइंग को बनाने के लिए 1 साल पहले गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में एप्लीकेशन दी थी. अप्रूवल मिलने के बाद 8 महीने तक फिजिकल फिटनेस पर काम किया. इस दौरान उन्हें कई चुनौतियों से गुजरना पड़ा.