उदयपुर.लेकसिटी उदयपुर में पिछले करीब एक पखवाड़े से बारिश का इंतजार कर रहे शहर के बांशिदों को शुक्रवार को राहत मिली. दोपहर बाद मुसलाधार बारिश का दौर शहर के अलग-अलग इलाको में रूक-रूक कर बना रहा तेज हवा के साथ हुई बारिश से लोगों को उमस और गर्मी से खासी राहत मिली. करीब आधे घंटे तक हुई बारिश से सड़कें जलमग्न हो गईं और कई इलाकों में सडकों पर पानी भर आया. एकदम से छाये अंधेरे से वाहन चालकों को भी दिन में ही हेडलाइट का उपयोग करना पड़ा.
आपको बता दें कि प्रदेश के कई इलाके में भले ही इन्द्रदेव मेहरबान हो, लेकिन लेकसिटी में अब तक औसत से कम बारिश हुई है. ऐसे में झीलो में पानी की आवक शुरू नही हो पाई है. वहीं आज हुई अच्छी बारिश के बाद फिर लोगों को इन्द्रदेव के मेहरबान रहने और झीलों के लबालब होने की उम्मीदें बंधी है.