उदयपुर. झीलों की नगरी उदयपुर में रविवार को धूमधाम के साथ राम नवमी का पर्व मनाया गया. इस अवसर पर शहर के टाउन हॉल मे विभिन्न हिंदू संगठनों ने शोभा यात्रा निकाली (procession of Ram Navami) जो कि टाउन हॉल से शुरू होकर शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए गंगू कुंड जाकर संपन्न हुई. शोभा यात्रा में अलग-अलग झांकियां भी नजर आईं. भगवान श्रीराम के जयकारों से पूरा माहौल भक्ति में नजर आ रहा था.
करौली में हुए उपद्रव के बाद शासन-प्रशासन भी एक्टिव था. ऐसे में बड़ी संख्या में पुलिस जाब्ता पूरी शोभा यात्रा में तैनात थी. पुलिस के कई वरिष्ठ अधिकारी शोभा यात्रा के साथ पैदल चलते हुए नजर आए और चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान गश्त करते हुए दिखे. इस अवसर पर जिला पुलिस ने ड्रोन की मदद से ((drone monitered the procession) आसमान से शोभा यात्रा की निगरानी की.