उदयपुर. प्रदेश की 4 राज्यसभा की सीटों पर चुनाव दिलचस्प होता हुआ नजर आ रहा है. ऐसे में कांग्रेस की बाड़ेबंदी में लगातार विधायकों का कुनबा बढ़ता जा रहा है. इस बीच गहलोत सरकार के मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास बाड़ेबंदी से निकल कर आए और मीडिया से मुखातिब हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी तीनों राज्यसभा सीटों (Khachariyavas on Rajyasabha election) को जीतेगी. उन्होंने भाजपा और पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया और नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया पर भी जुबानी हमला बोला.
दरअसल गुलाबचंद कटारिया ने एक बयान दिया जिसमें उन्होंने कहा कि कांग्रेस और कई निर्दलीय एमएलए हमारे संपर्क में हैं. इस पर खाचरियावास ने निशाना साधते हुए कहा कि कटारिया वरिष्ठ नेता हैं. उन्हें इस तरह की झूठी बात नहीं फैलानी चाहिए. वे मेवाड़ की धरती से आते हैं जो आन-बान-शान के लिए जानी जाती है. खाचरियावास ने सतीश पूनिया को भी घेरते हुए कहा कि जो अब महाराणा प्रताप के बारे में बोलते हैं उन्होंने ही सबसे ज्यादा उनका अपमान किया है.