राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उदयपुर : प्रधान और पंचायत समिति सदस्यों की निकली लॉटरी, जल्द होंगे चुनाव

उदयपुर में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में पंचायत चुनाव की लॉटरी निकाली गई. जिसमें उदयपुर के 19 प्रधान और 42 पंचायत समिति सदस्य के लिए लॉटरी निकाली गई. इस जिला कलेक्टर आनंदी उदयपुर सांसद अर्जुन लाल मीणा विधायक फूलसिंह मीणा समेत बड़ी संख्या में प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे.

panchayat elections 2020 rajasthan, lottery for panchayat chunav, udaipur latest news, jhalawar latest news, झालावाड़ न्यूज, उदयपुर लेटेस्ट हिंदी न्यूज, राजस्थान पंचायत चुनाव 2020
panchayat elections 2020 rajasthan, lottery for panchayat chunav, udaipur latest news, jhalawar latest news, झालावाड़ न्यूज, उदयपुर लेटेस्ट हिंदी न्यूज, राजस्थान पंचायत चुनाव 2020

By

Published : Dec 18, 2019, 9:08 PM IST

उदयपुर.जिला कलेक्टर सभागार में बुधवार को जिले की 19 प्रधान और 43 पंचायत समिति के सदस्य पदों के लिए लॉटरी निकाली गई. जिसमें से कुल 19 सीटों में से 15 सीटें उप जनजाति क्षेत्र टीएसपी के लिए आरक्षित की गई है. साथ ही 15 सीटों में से 8 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित की गई.

पंचायत चुनावों की निकली लॉटरी

बता दें कि उदयपुर जिले की वल्लभनगर तहसील के लिए अनुसूचित जाति की सीट निर्धारित की गई है. बड़गांव जनरल महिला के सीट आरक्षित है. मावली और भिंडर के लिए जनरल सीट आरक्षित है. प्रधान के लिए 15 सीटें उपजाति क्षेत्र के आरक्षित है. जिसमें कोटडा ,लसाडिया, खेरवाड़ा, सराड़ा , गिरवा, सलूंबर, गोगुंदा नयागांव, झाडोल, सायरा, फलासिया, झल्लारा, कुराबड, ऋषभदेव, सेमारी शामिल है. प्रधान की 15 और जनजाति क्षेत्र की सीट में से 8 महिलाओं के लिए आरक्षित की गई है. जिसमें कोटडा, लसाडिया, खेरवाड़ा, सराडा, गिरवा, सलूंबर, गोगुंदा, नयागांव शामिल है.

यह भी पढ़ें- ख्वाजा गरीब नवाज के सालाना उर्स से पहले दुरुस्त हों मूलभूत सुविधाएं: सैयद इमरान चिश्ती

जिला परिषद सदस्य की वार्ड-वार लॉटरी वार्ड 1 जनरल सीट, वार्ड 2 जनरल महिला, वार्ड 3 एसटी महिला, वार्ड 4 एससी महिला, वार्ड 5 जनरल, वार्ड 6 एसटी, वार्ड 7 जनरल, वार्ड 8 महिला, वार्ड 9 एसटी, वार्ड 10 एसटी महिला, वार्ड 11 जनरल महिला, वार्ड 12 एसटी महिला, वार्ड 13 जर्नल महिला, वार्ड 14 एसटी, वार्ड 15 एससी महिला, वार्ड 16 जनरल, वार्ड 17 एसटी, वार्ड 18 एसटी, वार्ड 19 एसटी, वार्ड 20 एसटी, वार्ड 21 एसटी, वार्ड 22 जनरल, वार्ड 23 एसटी वार्ड, 24 जनरल महिला, वार्ड 25 जनरल, वार्ड 26 एससी महिला, वार्ड 27 एसटी, वार्ड 28 जनरल वार्ड, 29 एसटी महिला, वार्ड 30 एसटी, वार्ड 31 एसटी, वार्ड 32 एसटी महिला, वार्ड 33 एसटी, वार्ड 34 एसटी महिला, वार्ड 35 एसटी महिला, वार्ड 36 एसटी, वार्ड 37 एससी, वार्ड 38 ओबीसी, वार्ड 39 जनरल वार्ड, 40 जनरल महिला, वार्ड 41 जनरल महिला, वार्ड 42 एसटी महिला, वार्ड 43 एसटी महिला आरक्षित हुआ.

झालावाड़ में भी निकाली गई लॉटरी :

पंचायती राज 2020 के लिए पंच और सरपंच आरक्षण और उनकी प्रक्रिया के तहत लॉटरी निकाली गई. लॉटरी प्रक्रिया को लेकर जनप्रतिनिधियों और आमजन में खासा उत्साह नजर आया. प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद लोगों में खुशी और गम का नजारा देखने को मिला. जिले की अकलेरा उपखंड कार्यालय में उप जिला कलेक्टर अंजना शेरावत की मौजूदगी में पंचायत राज संस्थाओं के आम चुनाव 2020 सरपंच और वार्ड पंच पद हेतु अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और महिलाओं आदि की श्रेणियों की लॉटरी से आरक्षण निर्धारित करने का कार्य पूर्ण किया गया.

प्रधान और पंचायत समिति सदस्यों की निकली लॉटरी

एससी वर्ग के लिए सरडा मिश्रौली एससी महिला- खारपा पचोला एसटी सामान्य-कोहड़ीझर नयापुरा, एसटी महिला - बोरखेड़ी गुजरान लसूड़ियाशाह बिंदाखेड़ा थनावद गोपालपुर. ओबीसी सामान्य-चुरेलिया सामान्य महिला- अमृतखेड़ी मैठुन घाटोली ल्हास तुरकड़िया थरोल आसलपुर बोरबन्द सामान्य- बांसखेड़ी लोढान बैरागढ़ भालता आमेटा सरखण्डिया देवरीकला उमरिया गेहूंखेड़ी के लिए लॉटरी निकल पद आरक्षित किए गए. इस दौरान उपखंड कार्यालय में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ग्रामीणों की भीड़ सुबह से ही लगी रही. लॉटरी निकालने के दौरान भी बड़ी संख्या में उपखण्ड परिसर में ग्रामीण उपस्थित रहे. सभी उत्सुकता से लॉटरी के बारे में जानने का प्रयास करते रहे. वहीं कानून व्यवस्था को देखते हुए पुलिस निरीक्षक अनिल पांडे के साथ पुलिस का जाब्ता मौजूद रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details