उदयपुर. जिला कलक्टर चेतन देवड़ा के निर्देशानुसार शहरी क्षेत्रों में कोरोना प्रोटोकॉल की पालना सुनिश्चित करवाने के साथ ही राज्य सरकार की नई गाइडलाइन के अनुरूप लागू नाइट कर्फ्यू की सख्ती से पालना करवाने को लेकर पुलिस प्रशासन की टीमें एक्शन मोड पर आ चुकी हैं. बुधवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) अशोक कुमार व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपालस्वरूप मेवाड़ा के निर्देशन में इन टीमों ने कई दुकानों पर छापामार कार्यवाही की और सोशल डिस्टेंसिंग के अभाव व कोरोना प्रोटोकॉल की अनुपालना नहीं करने पर सीज भी किया.
पुलिस-प्रशासन की इस संयुक्त टीम ने शहर के सबसे व्यस्ततम क्षेत्र बापू बाजार से अपनी कार्यवाही की शुरूआत की और यहां पर एक-एक दुकान पर कोविड प्रोटोकॉल की पालना के संबंध में जानकारी ली. टीम द्वारा मौके की विडियोग्राफी करवाते हुए अवहेलना एवं उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही कर चालान भी बनाये. कार्यवाही के दौरान बापू बाजार स्थित शराब की दुकान वाइन जोन पर बड़ी संख्या में ग्राहकों के मास्क नहीं पहनने व सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं किए जाने की स्थिति पर दुकान को सीज किया गया.