राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नरेंद्र मोदी नहीं बल्कि साध्वी प्रज्ञा को जनता नहीं करेगी माफ - दिग्विजय सिंह

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे पर साध्वी प्रज्ञा के विवादित बयान पर जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साध्वी प्रज्ञा पर अपना गुस्सा जाहिर किया और कहा कि वह उन्हें कभी माफ नहीं कर पाएंगे. वहीं अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने इसे ढोंग करार दिया है.

By

Published : May 18, 2019, 12:52 AM IST

दिग्विजय सिंह

उदयपुर .भारतीय जनता पार्टी की नेत्री और भोपाल लोकसभा सीट से बीजेपी की उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा द्वारा नाथूराम गोडसे पर दिए गए विवादित बयान पर जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें कभी ना माफ करने की बात कही है. वहीं अब मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भोपाल लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह ने उदयपुर में निशाना साधते हुए कहा कि मोदी क्या साध्वी प्रज्ञा को जनता माफ नहीं करेगी.

साध्वी प्रज्ञा को जनता नहीं करेगी माफ - दिग्विजय सिंह

दिग्विजय सिंह यहीं नहीं रुके बल्कि उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी को अगर इतना ही दुःख है तो उन्हें चुनाव आयोग को पत्र लिखना चाहिए और कहना चाहिए कि ये उम्मीदवार राष्ट्रपिता के हत्यारों का महिमा गान कर रही है. इसलिए उनके वोट देने का अधिकार छीन लिया जाए . उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सिर्फ जनता को भ्रमित कर रहे हैं.

आपको बता दें कि हाल ही में साध्वी प्रज्ञा ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे के समर्थन में बयान दिया था. जिसके बाद विपक्ष के साथ-साथ भारतीय जनता पार्टी ने भी साध्वी प्रज्ञा के इस बयान की निंदा की और प्रज्ञा ने भी इस बयान पर सार्वजनिक तौर पर माफी मांगी. लेकिन इस बयान का विवाद अभी भी थमने का नाम नहीं ले रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details