उदयपुर.बॉलीवुड के जाने पहचाने अभिनेता इरफान खान अब इस दुनिया में नहीं रहे. बुधवार को इरफान ने मुंबई के एक निजी अस्पताल में अपनी अंतिम सांसें ली. इरफान खान का राजस्थान से गहरा नाता हैं.
अंग्रेजी मीडियम की हुई थी शूटिंग
इरफान राजधानी जयपुर के रहने वाले हैं. लेकिन इरफान खान की आखिरी यादें उदयपुर से भी जुड़ी हुई है, क्योंकि यहां इरफान खान की आखिरी फिल्म अंग्रेजी मीडियम की शूटिंग हुई थी. जिसके चलते इरफान खान लंबे समय तक झीलों के शहर उदयपुर में रहे.
उदयपुर में हुई थी इरफान खान की आखिरी फिल्म की शूटिंग यह भी पढ़ें-नहीं रहे इरफान: मित्र IPS हैदर अली जैदी ने सुनाई संघर्ष की कहानी, 'कई दिनों तक भूखे रहकर करते थे, लोकल ट्रेन में सफर'
कैंसर को दी थी मात
कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी को हराकर इमरान खान से इंग्लिश मीडियम फिल्म में काम किया. जिसकी शूटिंग उदयपुर में हुई है. इस फिल्म में जगदीश मंदिर क्षेत्र में इरफान खान पर कई दृश्य फिल्माए गए हैं. इसमें इरफान ने सादा सी शर्ट और पेंट पहन रखा था और वे हेलमेट लगाकर स्कूटी चला रहे थे.
शूटिंग के दौरान ही बिगड़ी थी तबीयत
इस दौरान इरफान ने आम से खास सभी से बड़ी ही सहजता के साथ मुलाकात की. साथ ही इस फिल्म के खत्म होते-होते उनका स्वास्थ्य खराब होने लगा. जिसके चलते वह इसके प्रमोशन में शामिल नहीं हो सके और इसके लिए भी उन्होंने एक संदेश दिया था. इस संदेश में इमरान ने उदयपुर का भी जिक्र किया था.
उदयपुर के लोगों के साथ इरफान इरफान खान बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे. बड़े ही छोटे स्तर से इरफान ने अपनी शुरुआत की. जो हॉलीवुड तक गई और जुरासिक पार्क जैसी बड़ी फिल्मों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है.
यह भी पढ़ें-इरफान खान के निधन पर पीएम मोदी समेत देशभर की हस्तियों ने जताया शोक
वैसे तो देशभर में इरफान खान के जाने का दुख है. लेकिन झीलों का शहर उदयपुर इरफान की आखिरी यादों को अपने में समेटे हुए हैं. लोग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इरफान के साथ खींची गई आखिरी तस्वीरों को लगाकर इरफान को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं.