राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

स्वायत शासन विभाग ने किया बड़ा बदलाव, उदयपुर की जनता इस बार चुनेगी 70 पार्षद - Udaipur

प्रदेश भर में आज स्वायत शासन विभाग द्वारा नगर निगम और नगर पालिकाओं के वार्ड में बढ़ोतरी की गई है. इसी कड़ी में उदयपुर जिले में भी वार्डों की संख्या में इजाफा किया गया. ऐसे में अब आने वाले नगर निगम चुनाव में उदयपुर की जनता 55 पार्षदों के स्थान पर 70 पार्षदों का चुनाव करेंगी.

नगर निगम, उदयपुर

By

Published : Jun 11, 2019, 6:13 AM IST

उदयपुर. स्वायत शासन विभाग ने सोमवार को राज्य के सभी नगर निगम और नगर पालिकाओं के वार्ड की संख्या में बढ़ोतरी की है. सभी वार्डों के पुनर्गठन के आदेश भी जारी किए हैं. बता दें कि विभाग के इस आदेश के बाद उदयपुर जिले में भी सभी वार्डों की संख्या में इजाफा हुआ है. नगर निगम के वार्डों की संख्या 55 से बढ़कर 70 पहुंच गई है. जबकि जिले के कोटडा नगर पालिका में वार्ड की संख्या 15 से बढ़कर 20 पहुंच गई है.

स्वायत शासन विभाग द्वारा नगर निगम के वार्ड में बढ़ोतरी

फतहनगर में वार्ड की संख्या 20 से बढ़कर 25 पहुंच गई है. जबकि भिंडर में वार्ड की संख्या बढ़कर 20 से 25 हो गई है. जिले के सलूंबर की बात करे तो इसमें वार्ड की संख्या में इजाफा हुआ है. यहां संख्या 20 से बढ़कर 25 पहुंच गई है. बता दें कि स्वायत शासन विभाग ने नवंबर में होने वाले चुनावों से पहले प्रदेश भर में वाडो का पुनर्गठन किया है. अब देखना होगा स्वायत शासन विभाग के इस बदलाव से शहर की कॉलोनियों की वार्ड संख्या में कितना परिवर्तन होता है. और आम जनता को वार्ड के विस्तार से कितना लाभ मिल पाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details