उदयपुर.मोदी सरकार 2.0 के 1 साल के कार्यकाल के कामकाज का लेखा-जोखा देने के लिए शनिवार को केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की वर्चुअल रैली का आयोजन किया गया. इस रैली में उदयपुर से भी प्रदेश भाजपा के आला नेता सीधे जुड़े. इस दौरान बीजेपी के कद्दावर नेता और राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने इस रैली के आयोजन को लेकर अपनी बात रखी और कहा कि मोदी सरकार को जनता ने ऐतिहासिक बहुमत दिया है. ऐसे में हमारा फर्ज बनता है कि हम हमारे कामकाज का लेखा-जोखा जनता के सामने रखें और इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस रैली का आयोजन किया जा रहा है.
नरेंद्र मोदी सरकार 2.0 के 1 साल के कार्यकाल पूरा होने के बाद अब भारतीय जनता पार्टी की तरफ से देशभर में वर्चुअल रैली कर आम जनता को मोदी सरकार की उपलब्धियों की जानकारी दे रही है. इसी कड़ी में शनिवार को उदयपुर में भी केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की वर्चुअल रैली का आयोजन किया गया. इस रैली में राजस्थान के 3 संभागों के भाजपा कार्यकर्ता सीधे जुड़े.