राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उदयपुर में बंदरों का आतंक, 4 बच्चों पर हमला कर किया घायल - Udaipur Administration

उदयपुर में बंदरों का आतंक बढ़ गया है. ऐसे में अलग-अलग इलाकों में बंदर के हमले में चार बच्चे घायल हो गए हैं. बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेजा गया. प्रशासन और वन विभाग के अफसर ध्यान नहीं दे रहे हैं.

बंदर के हमले में घायल बच्चा

By

Published : Jul 1, 2021, 4:38 PM IST

उदयपुर. जिले में कई बार पैंथर के हमले की घटनाएं सुनने में आई हैं, लेकिन फिलहाल क्षेत्र में बंदरों का आतंक बढ़ गया है. ये आए दिन बच्चों पर हमला कर उन्हें चोट पहुंचा रहे हैं. ऐसे में वन विभाग और जिला प्रशासन पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. गोगुन्दा थाना क्षेत्र के जसवंतगढ़ के सुथारों की भागल में एक बंदर ने आज अलग-अलग इलाकों में 4 मासूम बच्चों पर हमला कर घायल कर दिया .

बच्चों पर हमला कर किया घायल

जसवंतगढ़ उपसरपंच प्रेमशंकर सुथार ने बताया कि जसवंतगढ़ के जोशीयों की भागल, मेहता के भागल व सुथारों की भागल सहित आसपास कस्बों में इन दिनों बंदरों का आतंक बढ़ गया है. लोग बंदरों के हमले से परेशान हैं. ऐसे में कुछ बच्चों पर भी बंदर ने हमला कर दिया है जिसमें उन्हें काफी चोट आई है. घायल बच्चों को अस्पताल ले जाकर उपचार कराया गया है.

पढ़ें:पाली में 4 वर्षीय मासूम को कुत्ते ने बुरी तरह नोचा, गंभीर हालत में अहमदाबाद रेफर

बच्चों के कान पर नाचने के निशान के साथ कई जगह चोट आई है. ग्रामीणों की ओर से कई बार वन विभाग के अधिकारियों और प्रशासन को कई बार बंदर पकड़ने के लिए अवगत कराया गया, लेकिन अफसर इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं. गांव के मासूम बच्चों के साथ बड़े-बुजुर्ग भी बंदर का शिकार हो रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details