उदयपुर. लेक सिटी उदयपुर में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. उदयपुर में शनिवार को भी यही क्रम जारी रहा और कोरोना वायरस से ग्रसित 50 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं. जिसके बाद उदयपुर में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 6070 पर पहुंच गई है. बता दें कि उदयपुर में शनिवार को आए संक्रमित मरीजों में से 30 शहरी इलाके के रहने वाले थे.
50 संक्रमितों में से तीन कोरोना वॉरियर्स हैं, जबकि 17 पूर्व में आए संक्रमित मरीजों के नजदीकी संपर्क में थे. साथ ही उदयपुर में 30 स्थानों पर कोरोना वायरस से ग्रसित मरीज मिले हैं. इन सभी मरीजों को चिकित्सा विभाग द्वारा कोरोना वायरस वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. वहीं इनके संपर्क में आने वाले लोगों की भी कोरोना वायरस जांच शुरू कर दी गई है.