उदयपुर. जिले में चल रही सब इंस्पेक्टर पद की भर्ती परीक्षा में सोमवार को भूपालपुरा थाना पुलिस ने फर्जी अभ्यर्थी को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार भूपालपुरा स्थित बालिका विद्यालय में सब इंस्पेक्टर पद को लेकर परीक्षा हो रही थी. इस बीच एक युवक किसी अन्य अभ्यर्थी की जगह परीक्षा दे रहा था.
पढ़ेंःअलवरः बदमाशों ने रेस्टोरेंट में पहुंचकर की ताबड़तोड़ फायरिंग...जमकर की तोड़फोड़... ये दूसरी घटना
अभ्यर्थी ने सिर मुंडवाकर विग पहन रखी थी. इसी विग में डिवाइस छुपा रखी थी. परीक्षा के दौरान जब लोगों की तलाशी ली जा रही थी तो आरोपी घबरा गया. इस पर शक होने पर उसकी तलाशी के दौरान विग हटाकर देखा तो उसमें डिवाइस मिला.
सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा में पकड़ा गया फर्जी अभ्यर्थी भूपालपुरा थानाधिकारी भवानी सिंह राजावत ने बताया कि भूपालपुरा बालिका विद्यालय में सोमवार को सब इंस्पेक्टर की पुलिस भर्ती परीक्षा चल रही थी. जिसमें सौरभ खोकर निवासी बागपत की जगह सोनू कुमार जाट निवासी शामली परीक्षा दे रहा था. अभ्यर्थी ने नकल के लिए कान में ब्लूटूथ लगा रखी थी. पुलिस फर्जी अभ्यर्थी को गिरफ्तार कर लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है.