राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उदयपुर : नगर निगम प्रत्याशियों की पहली सूची कांग्रेस ने की जारी - udaipur municipal elections

उदयपुर में रविवार को कांग्रेस पार्टी ने नगर निकाय चुनाव में चुनाव लड़ने वाले 70 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है. कांग्रेस ने इस बार कुछ नये चेहरे को भी मौका दिया है. वहीं एक बार फिर प्रत्याशियों को चुनने में परिवारवाद हावी रहा.

कांग्रेस पार्टी, नगर निकाय चुनाव, udaipur news udaipur municipal elections

By

Published : Nov 3, 2019, 11:56 PM IST

उदयपुर. जिले में 16 नवंबर को होने जा रहे नगर निकाय चुनाव में चुनावी रण में उतरने वाले कांग्रेस के प्रत्याशियों की लिस्ट जारी हो गई है. कांग्रेस पार्टी ने रविवार देर रात अपने 70 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी किया.

उदयपुर नगर निकाय चुनाव में चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की लिस्ट जारी

इस लिस्ट में कांग्रेस ने कई नए चेहरों को मौका दिया है. वहीं कांग्रेस पार्टी की इस लिस्ट में एक बार फिर परिवारवाद की झलक देखने को मिल रही है. पार्टी ने कई वार्डों में उन नेताओं के परिजनों को मौका दिया है, जो लंबे समय से कांग्रेस पार्टी में काम कर रहे हैं. इसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री गिरिजा व्यास, पूर्व विधायक त्रिलोक पुरबिया जयपुर, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा, प्रदेश कांग्रेस के सचिव सुरेश श्रीमाली, कांग्रेसी नेता केके शर्मा सहित कई नेताओं के परिजन इस बार चुनावी रण में उतरेंगे.

यह भी पढ़ें. उदयपुर में नगर निकाय चुनाव की तैयारियां हुई पूरी, दूसरे दिन भी नहीं हुआ कोई नामांकन

इसी के साथ प्रदेश स्तर के पदाधिकारियों को भी कांग्रेस पार्टी ने चुनावी रण में उतारा है. उदयपुर में पिछले 25 साल से नगर निगम में भारतीय जनता पार्टी का बोर्ड बनता आ रहा है. ऐसे में कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट हाल ही में उदयपुर पहुंचे थे और इस बार कांग्रेस पार्टी का बोर्ड बनने का दावा किया था.

ऐसे में अब देखना होगा कांग्रेसी नेता क्या अपने प्रदेश अध्यक्ष के इस दावे को सही साबित कर 25 साल पुराने सपने को पूरा कर पाते हैं या फिर से भाजपा उदयपुर में अपना बोर्ड बनाने में कामयाब होती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details