राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Congress के सियासी षड्यंत्र को पंचायत चुनाव में बीजेपी का कार्यकर्ता करेगा फेल : पूनिया - बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष

उदयपुर पहुंचे बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कांग्रेस की सरकार और मुख्यमंत्री गहलोत पर जमकर निशाना साधा. पूनिया ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री घुटने टेक सियासी षड्यंत्र करने में जुटे हैं, लेकिन अब प्रदेश की जनता उन्हें मुंहतोड़ जवाब देगी.

BJP STATE PRESIDENT, UDAIPUR NEWS, उदयपुर न्यूज
सतीश पूनिया पहुंचे उदयपुर

By

Published : Dec 19, 2019, 12:38 PM IST

Updated : Dec 19, 2019, 1:19 PM IST

उदयपुर.राजस्थान भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार उदयपुर पहुंचे भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया का उदयपुर के डबोक हवाई अड्डे पर कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया. इस दौरान ईटीवी भारत से खास बातचीत में पूनिया ने एक बार फिर पार्टी आलाकमान का धन्यवाद ज्ञापित किया. साथ ही कार्यकर्ताओं को साथ लेकर चलने की बात भी कही.

उदयपुर पहुंचे बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष

बता दें कि सतीश पूनिया ने इस दौरान नगर निकाय चुनाव और उपचुनाव में मिली हार पर भी जवाब दिया और कहा कि जिन चुनाव में मुख्यमंत्री ही घुटने टेक जनता को बरगलाने और सियासी षड्यंत्र रचने लगे. ऐसे में नतीजे इस तरह की ही आने वाले थे, लेकिन आने वाले वक्त में बीजेपी के कार्यकर्ता कांग्रेस पार्टी के सियासी षड्यंत्र को फेल करेंगे.

पूनिया यहीं नहीं रुके, बल्कि उन्होंने आने वाले पंचायत चुनाव में भी बीजेपी की जीत का दावा किया और कहा कि प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था बेरोजगार युवा और भ्रष्टाचार मे डूबी सरकार को पंचायत चुनाव में प्रदेश की जनता मुंहतोड़ जवाब देगी.

पढ़ेंःउदयपुर: 19 दिसंबर से श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ महोत्सव, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया भी होंगे शामिल

आपको बता दें कि सतीश पूनिया उदयपुर में गुरुवार को सीएए कानून के समर्थन में हस्ताक्षर में शामिल होंगे. साथ ही मूंदड़ा परिवार की ओर से आयोजित भागवत कथा में भी हिस्सा लेंगे. इसके बाद दोपहर 3 बजे पूनिया एक बार फिर जयपुर के लिए ट्रेन से रवाना होंगे.

Last Updated : Dec 19, 2019, 1:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details