उदयपुर.राजस्थान भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार उदयपुर पहुंचे भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया का उदयपुर के डबोक हवाई अड्डे पर कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया. इस दौरान ईटीवी भारत से खास बातचीत में पूनिया ने एक बार फिर पार्टी आलाकमान का धन्यवाद ज्ञापित किया. साथ ही कार्यकर्ताओं को साथ लेकर चलने की बात भी कही.
बता दें कि सतीश पूनिया ने इस दौरान नगर निकाय चुनाव और उपचुनाव में मिली हार पर भी जवाब दिया और कहा कि जिन चुनाव में मुख्यमंत्री ही घुटने टेक जनता को बरगलाने और सियासी षड्यंत्र रचने लगे. ऐसे में नतीजे इस तरह की ही आने वाले थे, लेकिन आने वाले वक्त में बीजेपी के कार्यकर्ता कांग्रेस पार्टी के सियासी षड्यंत्र को फेल करेंगे.