राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कांग्रेस विधायक गजेंद्र सिंह शक्तावत का 21 जनवरी को होगा अंतिम संस्कार, ये दिग्गज नेता होंगे शामिल...

वल्लभनगर से कांग्रेस विधायक गजेंद्र सिंह शक्तावत का बुधवार को दिल्ली में इलाज के दौरान निधन हो गया. 21 जनवरी गुरुवार को उनका अंतिम संस्कार पैतृक गांव भिंडर में होगा. कांग्रेस के दिग्गज नेता सचिन पायलट, खाचरियावास, रघु शर्मा अंतिम यात्रा में शामिल होंगे. शक्तावत पायलट कैंप के विधायक थे.

gajendra singh shaktawat,  gajendra singh shaktawat funeral
गजेंद्र सिंह शक्तावत का अंतिम संस्कार

By

Published : Jan 20, 2021, 8:45 PM IST

उदयपुर.वल्लभनगर से कांग्रेस विधायक गजेंद्र सिंह शक्तावत का बुधवार को दिल्ली में उपचार के दौरान निधन हो गया. निधन की सूचना मिलते ही मेवाड़ में कांग्रेस कार्यकर्ता और पदाधिकारियों में और उनके चाहने वाले में शोक की लहर दौड़ गई. गजेंद्र सिंह शक्तावत का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव भिंडर में गुरुवार को किया जाएगा. कोरोना गाइडलाइन के मुताबिक पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार किया जाएगा. सड़क मार्ग से दिल्ली से उदयपुर पार्थिव शरीर लाया जा रहा है.

पढ़ें:राजस्थान: कांग्रेस विधायक गजेंद्र सिंह शक्तावत का निधन, सीएम गहलोत ने जताया दुख

बताया जा रहा है कि सुबह 7 बजे उदयपुर निवास से मोक्ष रथ रवाना होगा. जो विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों से होते हुए उनके पैतृक गांव भिंडर पहुंचेगा. उनकी अंतिम यात्रा में पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट, परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शामिल होंगे. प्रोटोकॉल अधिकारी पुष्पेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि मंत्रियों के आगमन को देखते हुए प्रोटोकॉल ड्यूटी के लिए क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, मुख्य चिकित्सा एवं चिकित्सा अधिकारी और गिर्वा तहसीलदार को नियुक्त किया गया है.

गजेंद्र सिंह शक्तावत उन 18 विधायकों में से एक थे, जो सचिन पायलट के साथ मानेसर कैंप में गए थे. गजेंद्र सिंह शक्तावत को लीवर में इंफेक्शन था और वह दिल्ली के इंस्टिट्यूट ऑफ लीवर एंड बाइलेरी साइंस में इलाज करवा रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details