राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उदयपुर : पटेल सर्किल पर क्लोरीन गैस का रिसाव, टला बड़ा हादसा - क्लोरीन गैस का रिसाव

उदयपुर में शुक्रवार को बड़ा हादसा होते हुए टल गया. बता दें कि पटेल सर्किल पर स्थित जलदाय विभाग के मुख्यालय पर क्लोरीन गैस से भरा सिलेंडर लीक हो गया. जिससे पूरे इलाके में रिसाव शुरू हो गया. हालांकि कुछ ही देर में आपदा राहत विभाग की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाल लिया.

Chlorine gas tip, etv bharat hindi news
क्लोरीन गैस के रिसाव से हड़कंप

By

Published : Jul 31, 2020, 4:33 PM IST

उदयपुर.शहर में शुक्रवार को उस वक्त हंगामा हो गया जब पटेल सर्किल पर स्थित जलदाय विभाग के मुख्यालय पर क्लोरीन गैस का रिसाव होने लगा. कुछ ही देर में गैस का रिसाव इतना अधिक बढ़ गया कि आसपास के इलाकों के लोगों को सांस लेने में तकलीफ होने लगी है. जिसके बाद आपदा राहत टीम मौके पर पहुंची और इलाके को खाली करवाया.

क्लोरीन गैस के रिसाव से हड़कंप

इसके साथ ही जिस क्लोरीन सिलेंडर से गैस का रिसाव हो रहा था. उसे बंद करने की कोशिश की गई. लंबी जद्दोजहद के बाद क्लोरीन गैस के सिलेंडर को बंद किया गया, लेकिन तब तक वहां मौजूद लोगों को सांस लेने में तकलीफ का सामना करना पड़ा.

पढ़ेंःबाड़मेर: पुलिस ने गैस के टैंकर से पकड़ी 55 लाख की अवैध शराब, एक आरोपी गिरफ्तार

बता दें कि जलदाय विभाग के मुख्यालय से पिछले लंबे समय से क्लोरीन के सिलेंडर रखे हुए थे. क्लोरीन गैस का उपयोग पानी को शुद्ध करने के लिए किया जाता है. ऐसे में शुक्रवार को अचानक इनमें से एक सिलेंडर से रिसाव होने लगा, जिसके बाद समय रहते ही उसे रोक दिया गया वरना बड़ा हादसा हो सकता था.

कुछ घंटे के इस पूरे घटनाक्रम में पूरे इलाके में दहशत का माहौल हो गया. स्थानीय निवासियों ने अपने आप को घरों में कैद कर लिया और खिड़की दरवाजे बंद कर लिए. साथ ही आपदा राहत विभाग की टीम और दमकल विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और मोर्चा संभाल लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details